ETV Bharat / city

चुनाव प्रचार में कूदे खेसारी लाल, कहा- नून रोटी खाएंगे BSP को जिताएंगे

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 3:23 PM IST

जरमुंडी विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजयानंद झा के समर्थन में भोजपुरी के गीतकार खेसारी लाल ने रोड शो किया. खेसारी लाल के साथ संजयानंद झा जीप में सवार होकर जनता की भारी भीड़ को हाथ जोड़कर अभिवादन किया. वहीं, खेसारी लाल ने प्रेस वार्ता कर जनता से वोट की अपील भी की.

Khesari Lal Yadav, खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव

देवघर: झारखंड में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. दो चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशी लगातार मेहनत कर रहे हैं. प्रचार-प्रसार के दौरान प्रत्याशी अब सेलिब्रिटी को मैदान में उतारने लगे हैं.

देखिए पूरी खबर

मंगलवार को जरमुंडी विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजयानंद झा के समर्थन में भोजपुरी के गीतकार खेसारी लाल ने रोड शो किया. खेसारी लाल के साथ संजयानंद झा जीप में सवार होकर जनता की भारी भीड़ को हाथ जोड़कर अभिवादन किया. वहीं, खेसारी लाल ने जनता से वोट की अपील भी की.

ये भी पढ़ें: जामताड़ा से आजसू प्रत्याशी चमेली देवी ठोक रही ताल, कहा- महिला सुरक्षा होगा मुख्य मुद्दा
बहरहाल, स्टार प्रचारक के रूप में देवघर पहुंचे खेसारी लाल ने बीएसपी के पक्ष में गाना नून रोटी खाएंगे बीएसपी को जिताएंगे गाया. इस मौके पर खेसारी ने कहा कि संजयानंद झा नेता के रूप में नहीं बेटा के रूप में काम करेंगे.

Intro:देवघर ख़ेसारी ने जारमुंडी विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी प्रत्याशी के लिए किया रोड़ शो- कहा नेता नही बेटा बनकर करेंगे सेवा।


Body:एंकर देवघर लगातार तमाम विधानसभा में तमाम दलों के प्रत्याशी अपने अपने नफा नुकसान का आकलन कर मैदान में डटे हुए है। वही अपने अपने पार्टी के विचारधारा से जोड़कर जनता को अपने पक्ष में करने में जुटे हुए है। वही अब बड़े बड़े नेताओं का जनसभा के साथ साथ अब सेलेब्रिटी को मैदान में उतारने लगे है।आज जारमुंडी विधानसभा सीट से देवघर के पूर्व उप महापौर ओर जारमुंडी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजयानंद झा के समर्थन में भोजपुरी के गीतकार खेसारी लाल ने रोड़ शो किया जिनके साथ संजयानन्द झा जीप में सवार होकर जनता की भारी भीड़ में हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया वही ख़ेसारी लाल ने प्रेस वार्ता कर जनता से वोट की अपील भी किये।


Conclusion:बहरहाल,स्टार प्रचारक के रूप में देवघर पहुचे ख़ेसारी लाल ने बीएसपी के पक्ष में गाना नून रोटी खाएंगे बीएसपी को जिताएंगे गाना गाकर जारमुंडी विधानसभा से प्रत्याशी संजयानन्द झा के लिए वोट का अपील करते हुए कहा कि नेता नही बेटा के रूप में काम करेंगे।

बाइट ख़ेसारी लाल,भोजपुरी गीतकार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.