ETV Bharat / city

लेक में मिली लाश, युवती के आत्महत्या की आशंका

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 9:11 PM IST

देवघर के नंदन लेक में एक युवती का शव मिला है. युवती की पहचान कर ली गई है. नगर थाना इंस्पेक्टर दयानद आजाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है.

girl dead body found in deoghar, girl dead body found in Nandan lake Deoghar, girl committed suicide in deoghar, देवघर में मिली लड़की की लाश, देवघर में युवती ने की आत्महत्या, देवघर के नंदन लेक में मिला लड़की का शव
युवती की लाश

देवघर: नंदन लेक में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लेक से शव बाहर निकाला.

देखें पूरी खबर

लेक में मिली लाश

युवती की लाश से एक रस्सी से बंधा बैग भी पाया गया. जिसमें एक पर्स में मोबाइल, आधार कार्ड सहित कुछ सामान बरामद मिले हैं. आधार कार्ड के मुताबिक ज्योति कुमारी पिता भोला केसरी कोर्ट रोड के रूप में पहचान किया गया है. फिलहाल नगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर न्यायिक प्रक्रिया में जुट गई है. बताया जा रहा था कि एक लड़के के साथ आसपास बाइक से घूमते हुए देखा गया था.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल ले रहे बाइक सवार की डिक्की से पैसा निकाल चंपत हो गए उचक्के, देखें वीडियो

पुलिस कर रही जांच

नगर थाना इंस्पेक्टर दयानद आजाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. फिलहाल जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.