ETV Bharat / city

ETV BHARAT IMPACT: देवघर में अधूरे पुल का निर्माण कार्य शुरू

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:45 AM IST

देवघर में ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर हुआ है. देवघर में अधूरे पुल का निर्माण काफी दिनों से बंद था जिसको लेकर ईटीवी भारत से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद देवघर पथ निर्माण विभाग ने सभी पुलिया में निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.

Construction of incomplete bridge started in Deoghar
पुल

देवघर: जिले में पथ निर्माण विभाग की ओर से खीरोंधा घाट से देवसंघ तक मुख्य सड़क पर जगह-जगह पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण यह पुलिया अभिशाप बन गई है. दरअसल, बारिश के मौसम में यह निर्माण कार्य स्थानीय लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. इसकी जानकारी ईटीवी भारत को ग्रामीणों ने दी. जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने प्रमुखता से खबर दिखाई. इस खबर से विभाग का नींद खुला और दूसरे ही दिन सभी पुलिया में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- देवघरः अधूरे पुल ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

बता दें कि ठेकेदार ने पुलिया बनाने के लिए पिछले तीन महीने से सड़क को बीच से काटकर छोड़ दिया था. दर्जनों गांवों को देवघर शहर से जोड़ने वाली यह एकमात्र मुख्य सड़क है. इस वजह से हजारों लोगों को परेशानी हो रही थी. इतना ही नहीं पुलिया बनाने के लिए सड़क को बीच से काट देने से बारिश के कारण आसपास के घरों में पानी घुसने लगा था, लेकिन अब जल्द ही हजारों ग्रामीणों के आवाजाही में हो रही परेशानी से निजात मिलेगी. बहरहाल, ईटीवी भारत की खबर का असर देखकर ग्रामीण काफी खुश हैं और ईटीवी भारत को सराहते हुए धन्यवाद भी दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.