ETV Bharat / city

चाईबासा: शहरवासियों को जल्द मिलेगी जाम से निजात, अत्याधुनिक मशीनों से बन रहा रेलवे ओवरब्रिज

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 4:49 PM IST

चाईबासा में कोरोना संक्रमण की रोकथम को लेकर जारी लॉकडाउन की वजह से ओवरब्रिज का काम भी बंद रहा, लेकिन अब अनलॉक-2.0 के बाद युद्धस्तर पर एजेंसी की ओर से काम शुरू कर दिया गया है.

Railway overbridge is being built in Chaibasa
चाईबासा में रेलवे फाटक से लगा जाम

चाईबासा: जिले में टाटा मार्ग स्थित रेलवे फाटक की वजह से शहर में अक्सर भारी वाहनों को लेकर जाम की स्थिति पैदा होती थी. इसे लेकर रेलवे की ओर से ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है. रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण आगामी अक्टूबर महीने के आखिरी तक पूरा कर लिया जाएगा.

चाईबासा में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रोकथम को लेकर जारी लॉकडाउन की वजह से ओवरब्रिज का काम भी बंद रहा, लेकिन अब अनलॉक-2.0 के बाद युद्धस्तर पर एजेंसी की ओर से काम शुरू कर दिया गया है. जानकारी अनुसार, 40 टन के भारी वजन वाले गार्डर को रेलवे ट्रैक के ऊपर चढ़ाने के लिए हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों से अत्याधुनिक मशीनों को लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- गड्ढे में तब्दील हुआ डायवर्सन, हर दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे लोग

काम में लगी एजेंसी की मानें, तो रेलवे ट्रैक पर इन गार्डरों को चढ़ाने के लिए रेलवे से 6 घंटे के लिए शटडाउन की मांग की गई है. आगामी 10 जुलाई तक चीरू से चाईबासा मार्ग को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. रेलवे पदाधिकारी बताते हैं कि जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.