ETV Bharat / city

जीवन की निशानदेही पर हथियार और कारतूसों का जखीरा बरामद, पूर्व नक्सली पर पश्चिमी सिंहभूम में दर्ज हैं 69 केस

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 6:44 PM IST

Kolhan DIG Rajiv Ranjan Singh held a press conference
कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता की

10 लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर जीवन कंडुलना ने रांची पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इधर उसकी निशानदेही पर जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर हथियार और भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. जीवन कंडुलना पर पश्चिमी सिंहभूम में कुल 69 कांड और राज्य में कुल 77 कांड दर्ज किए गए हैं.

चाईबासा: 10 लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर जीवन कंडुलना ने रविवार को रांची पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. अब उसकी निशानदेही पर जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर हथियार, भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए खुल गए झारखंड के सभी शिक्षण संस्थान, पहले दिन विद्यार्थियों की उपस्थिति रही कमइस संदर्भ में कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया गया कि भाकपा माओवादी जोनल कमांडर जीवन कंडुलना से पुलिस की ओर से पूछताछ की गई थी. जीवन ने बताया था कि वह अपने कार्य क्षेत्र पोड़ाहाट के जंगलों में अपने संगठन का हथियार रखता है. उसने बताया कि सोनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत केड़ावीर, टोला टेंडरकोचा के जंगल में हथियारों और कारतूस को छिपाया है. उसी की निशानदेही पर छापेमारी के लिए पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की ओर से सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने सर्च अभियान चलाकर 4 रायफल और सैकड़ों गोलियां एवं विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सली साहित्य बरामद किया है. इस संदर्भ में सोनुआ थाना में आर्म्स एक्ट सी एल ए एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज किया गया है. 10 लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर जीवन कंडुलना पर पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुल 69 कांड और राज्य में कुल 77 कांड दर्ज किए गए हैं.
Last Updated :Mar 1, 2021, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.