ETV Bharat / city

चाईबासा: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक जवान शहीद, एक एसपीओ की मौत

author img

By

Published : May 31, 2020, 4:57 PM IST

Updated : May 31, 2020, 9:16 PM IST

policeman martyred in Chaibasa,  Encounter in chaibasa,  चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़,  चाईबासा में नक्सली हमले में जवान शहीद
अस्पताल पहुंचे अधिकारी

16:50 May 31

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद

देखें पूरी खबर

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित कराईकेला थाना क्षेत्र के रेंगरकोचा जंगल के जेनुआ गांव के पास नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों ने छिपकर पुलिस पर अंधाधुन गोलियां बरसा दी. इससे पहले की पुलिस जवान संभलते तब तक चक्रधरपुर एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा के बॉर्डीगार्ड लखिंद्र मुंडा शहीद हो गए. वहीं एक अन्य ग्रामीण एसपीओ सुंदर स्वरूप महतो को गोली लग गई. जिसे घायल अवस्था में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. दोनों को सीने में गोली लगी है.

सर्च ऑपरेशन जारी

घटना की जानकारी मिलते ही पश्चिम सिंहभूम एसपी इंद्रजीत माहथा, कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह घटनास्थल पहुंच चुके हैं. मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे गांव को चारों तरफ से घेर कर सर्च ऑपरेशन चला रही है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: टिकट का रिफंड लेने की लगी भीड़, वरिष्ठ नागरिकों ने की अलग काउंटर खोलने की अपील

गांव के एक घर से छिपकर किया हमला

जानकारी के अनुसार, पोड़ाहाट जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने छिपकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. नक्सलियों के हमले से चक्रधरपुर एसडीपीओ के बॉडीगार्ड लखिंद्र मुंडा और एक ग्रामीण की मौत हो गई. नक्सलियों ने गांव के एक घर में छिपकर एएसपी और डीएसपी पर निशाना लगया था. जवानों की सतर्कता से दोनों पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गए. मुठभेड़ के बाद जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया है और गांव में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

ये भी पढ़ें- रांचीः हाजत से कैदी फरार होने के मामले में एसएसपी ने की कार्रवाई, दो पुलिसवालों को किया निलंबित

'मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा'

कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने बताया कि रविवार की अहले सुबह से ही नक्सलियों की मूवमेंट की जानकारी मिली थी. जिसके बाद से पुलिस जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. जिसमें एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा के बॉडीगार्ड और एक ग्रामीण की मौत हो गई है. डीआईजी राजीव रंजन ने कहा कि हर हाल में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

'जवानों ने डटकर मुकाबला किया'

वहीं, एसपी इंद्रजीत माहथा ने कहा कि पुलिस जवानों के साथ हुई यह मुठभेड़ भाकपा माओवादी हार्डकोर नक्सली लोदरो बोदरा के दस्ते के साथ हुई है. पहली बार माओवादियों ने बच्चों और ग्रामीणों का सहारा लिया है, जो एक कायरतापूर्ण काम किया है. एसपी ने कहा कि उनके लिए जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता रहती है. सभी का ध्यान रखते हुए जवानों ने डटकर मुकाबला किया. 
 

ये भी पढ़ें- दुमका: शिक्षकों के जुगाड़ू प्रयास से पढ़ रहे हैं बच्चे, पूरे क्षेत्र में हो रही सराहना

'राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा'
उन्होंने कहा कि शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिस तरह से रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद हमारे वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर जवान सर्च ऑपरेशन में गए थे, यह काबिले तारीफ है. घटना के बाद मौके से भाकपा माओवादी के सामान, चटाई, कागजात, बैनर, पोस्टर बरामद किया गया है. मौके पर अनुमंडल अस्पताल में एसएपी नाथू राम मीणा, थाना प्रभारी चक्रधपुर, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, सोनुवा कुलदीप कुमार के अलावा काफी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

Last Updated :May 31, 2020, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.