ETV Bharat / city

ब्राउन शुगर की खरीद फरोख्त करते 3 युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 7:55 PM IST

चाईबासा में ब्राउन शुगर का व्यापार करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों युवक ब्राउन शुगर, हेरोइन और स्मैक का स्थानीय चाईबासा शहर और आसपास के कई स्थानों पर इसका सेवन और खरीद-बिक्री करते रहे हैं.

3 young man arrested with brown sugar in chaibasa, Brown sugar illegal business in Chaibasa, crime news of Chaibasa, चाईबासा में ब्राउन शुगर के साथ 3 युवक गिरफ्तार, चाईबासा में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार, चाईबासा में अपराध की खबरें
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर का व्यापार करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चाईबासा के युवक आदित्यपुर आशियाना मोड़ के पास से किसी व्यापारी से खरीदकर चाईबासा लाकर बिक्री किया करते थे.

टीम गठित कार्रवाई

गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुटूसाई में रहने वाले अमन राज, अश्विनी झा और गाड़ीखाना थाना सदर के रहने वाले रिषेक कुमार विश्वकर्मा और अन्य कई युवक ब्राउन शुगर, हेरोइन, स्मैक का स्थानीय चाईबासा शहर और आसपास के कई स्थानों पर इसका सेवन और खरीद-बिक्री कर रहे हैं.

छापेमारी में सफलता

सूचना के आधार पर सनहा दर्ज कर वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया. जिसके आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एक पुलिस टीम का गठन कर गुटूसाई खदान रोड, कल्याणपुर गुटूसाई, गाड़ी खाना (थाना- सदर) समेत कई स्थानों पर गहन छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें- मोहर्रम में जुलूस निकाल बरसाए आग के गोले, लोगों के विरोध के बाद मारपीट, कई घायल

भेजा गया जेल

छापेमारी के क्रम में गुटूसाई (खदान रोड) निवासी अमन राज के पास से ब्राउन शुगर, हेरोइन, स्कूटी और एक मोबाइल जब्त किया गया. आगे पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि ब्राउन शुगर, हेरोइन को आदित्यपुर के आशियाना मोड़ के पास से अपने चाईबासा के सहयोगी अश्विनी झा और रिषेक विश्वकर्मा की सहायता से किसी व्यक्ति से खरीद कर और उसे चाईबासा लाकर बिक्री करते और खुद भी सेवन करते हैं. फिलहाल तीनों को जेल भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.