ETV Bharat / city

बेटे को लेकर प्रेमिका के साथ भागा पति, पत्नी ने कहा- जिसके साथ रहना है रहें, मेरा बच्चा लौटा दें

author img

By

Published : Sep 19, 2019, 4:19 AM IST

बोकारो में पति ने पत्नी को छोड़ बेटे को लेकर प्रेमिका के साथ हुआ फरार, बेटे के लिए परेशान है मां. पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार. कहा- पति जिसके साथ रहना चाहते हैं रहें, बच्चा वापस कर दें.

फरार पति (फाइल फोटो)

बोकारो: सिवनडीह में रहने वाला श्रवण नाम का शख्स अपनी पत्नी को छोड़ बेटे को लेकर प्रेमिका के साथ फरार हो गया है. इधर पति के फरार होने से पत्नी परेशान है. वो रोते हुए अपने मासूम बच्चे को वापस लाने की गुहार लगा रही है.

देखें पूरी खबर

प्रेमिका के साथ फरार
बता दें कि सिवनडीह निवासी एक बच्चे का पिता श्रवण कुमार अपनी प्रेमिका दो बच्चों की मां के साथ फरार हो गया. घटना के बाद से बेटे लिए उसकी मां परेशान है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति उसके बेटे को लेकर अपनी प्रेमिका के साथ फरार है.

ये भी पढ़ें- पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, एक अन्य की भी तालाब में डूबने से मौत

'क्यों भागा इसकी जानकारी नहीं'
उसने कहा कि बेटा वापस दिला दीजिए, यदि पति उसी के साथ रहना चाहते हैं तो रहें, मेरा बेटा वापस कर दें. वहीं फरार श्रवण की मां ने बताया कि परिवार से अलग रहते थे पति-पत्नी, वो क्यों भागा इसकी जानकारी नहीं है.

Intro:पति पत्नी छोड़ बेटा सहित प्रेमिका के साथ फरार,पुत्र वियोग में तड़प रही पुत्र की माँ। बियोग में एक मां दिन रात बिलख रही है, न्याय की गुहार लगा रही महिला से उसकी पुत्र कोई और नही बल्कि उसके पति सरवन कुमार ने ही जुदा कर दिया है. Body: बतादे की सिवनडीह निवासी एक बच्चे की पिता सरवन कुमार ने अपने पुत्र समेत दो बच्चे की मां प्रेमिका के साथ 11 सितंबर को फरार हो गया. सरवन की पत्नी पूजा घर में विलख रही हैं.पूजा ने आज मीडियाकर्मियों को बताया कि उसका पति उसके बेटे को लेकर अपने प्रेमिका के साथ फरार है, उसने कहा कि हुजूर मेरा बेटा वापस दिला दीजिए, यदि पति उसी के साथ रहना चाहते हैं तो रहें,मेरा बेटा वापस कर दें.जबसे पत्नी को सरवन छोड़कर भागा है तबसे उसने अन्न की एक दाना भी मुंह में नही डाला .सरवन की मां सबुज देवी ने बताया कि परिवार से अलग रहते थे पति पत्नी, क्यो व कैसे भागा इसकी जानकारी नहीं है.

Conclusion:बाईट 1.सन्दीप कुमार झा
डीएसपी, मुख्यालय
2.पूजा देवी
पीड़िता
3. सबुज देवी, पीड़िता की सास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.