ETV Bharat / city

पूजा के लिए फूल तोड़ने गई बच्ची की मौत, करंट की चपेट में आने से हुआ हादसा

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 5:16 PM IST

बोकारो में सोमवारी की पूजा के लिए फूल तोड़ने गई बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. मामले की जानकारी के बाद इलाके में मातम परसा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

करंट लगने से मौत

बोकारो: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही ने फिर एक मासूम की जान ले ली. दरअसल, बोकारो के सेक्टर 12 में थाना क्षेत्र के बॉरी को-ऑपरेटिव में 12 साल की बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सदर चास अस्पताल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर
बिजली विभाग की लापरवाही से एक 12 साल की नेहा की मौके पर ही मौके हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया है.

फूल तोड़ने गई थी बच्ची
घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बॉरी को-ऑपरेटिव की है. बताया जा रहा है कि अहले सुबह नेहा अपने ही पड़ोस की एक और बच्ची के साथ सोमवारी को लेकर फूल तोड़ने गई थी. इसी दौरान एक घर से फूल तोड़कर दीवार से कूदने के दौरान बगल के बिजली पोल में पैर सटने से उसे करंट लग गया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- सावन की अंतिम सोमवारी पर बासुकीनाथ में भक्तों का सैलाब, फौजदारी बाबा का कर रहे जलाभिषेक

इलाके में पसरा मातम
हादसे के दौरान दूसरी बच्ची ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं, हादस के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है. बहरहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया.

Intro:बिजली विभाग की लापरवाही से एक 12 साल की बच्ची नेहा की मौत मौके पर ही हो गयी.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया.घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बॉरी को ऑपरेटिव की है.Body:मृतका हनुमान नगर की रहने वाली बतायी जा रही है.बताया जा रहा है कि अहले सुबह चार बजे बच्ची नेहा अपने ही पड़ोस की एक ओर बच्ची के साथ फूल तोड़ने हनुमान नगर बस्ती से बॉरी को ऑपरेटव स्टेट बैंक के पास सोमवारी को लेकर फूल तोड़ने निकल गयी.बॉरी को ऑपरेटिव के एक घर से फूल तोड़ वह दीवार से कूदी तो बगल में बिजली पोल के बगल में जमीन से सटा अर्थिग का तार बच्ची के पैस से सट गया और फिर बच्ची उसमें सट गयी.साथ में एक अन्य बच्ची जब नेहा को गिरे देखी तो उसे उठाने का प्रयास किया तो उसे बिजली का झटका लगा.वह दौड़कर भागी और घर जाकर सबको सूचना दी.Conclusion:जब तक परिवार वाले वहां पर पहुंचते बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.बॉरी को ऑपरेटिव कॉलानी के रहने वाले आस पास के घर के लोगो को इसकी जानकारी सुबह लगी जब हल्ला हुआ ओर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.बहरहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया.
बाईट----------------
अर्जुन मांझी ----- मृतक बच्ची के पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.