ETV Bharat / city

कोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र राय पर हमला, तोड़े गए गाड़ी के शीशे, एफआईआर दर्ज

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 5:12 PM IST

कोडरमा के पूर्व बीजेपी सांसद प्रोफेसर रविंद्र राय की गाड़ी पर हमला हुआ है. झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के सदस्यों पर उनकी गाड़ी पर हमले का आरोप लगा है. हमले के बाद सांसद ने चास थानें में पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

-ravindra-rai-car-attacked-in-bokaro
रविंद्र राय की गाड़ी पर हमला

बोकारो: कोडरमा के पूर्व बीजेपी सांसद प्रोफेसर रविंद्र राय की गाड़ी पर हमला हुआ है. इस हमले में उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हमले के वक्त गाड़ी में सवार रविंद्र राय ने आरोप लगाया है कि अगर वे बचकर नहीं निकलते तो उनकी गाड़ी को आग लगा दिया जाता और उनके अंगरक्षक की हत्या कर दी जाती. हमले के बाद रविंद्र राय ने चास मुफस्सिल थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें- बन्ना के बोल- मगही, भोजपुरी और अंगिका के हम सपोर्टर बानी जा, पर सवाल पर झल्ला गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

दामोदर ब्रिज के पास हुआ हमला: पूर्व सांसद रविंद्र राय के मुताबिक वे रांची से बोकारो के रास्ते धनबाद किसान मोर्चा की कार्यसमिति में शामिल होने के लिए राजगंज जा रहे थे. इसी दौरान जब वे दामोदर ब्रिज से पहले पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी को रोक दिया गया . धनबाद बोकारो में क्षेत्रीय भाषा की सूची में भोजपुरी और मगही को शामिल किए जाने के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन कर रहे झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के सदस्यों ने भाषाई मुद्दे पर समर्थन देने की बात कहने लगे और उनको मानव श्रृंखला के पास ले जाने का प्रयास करने लगे. पूर्व सांसद के मुताबिक मौके की नजाकत को देखते हुए वे प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ शुरू हो गई.

देखें वीडियो

गाड़ी को किया गया क्षतिग्रस्त: सांसद के अनुसार गाड़ी में लगे शीशे और बीजेपी के झंडे को तोड़ दिया गया. इस दौरान आंदोलनकारी उनके अंगरक्षकों से भी भिड़ गए. लेकिन रविंद्र राय ने लोगों को समझाया. कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा भीड़ को समझाने के बाद किसी तरह बचते हुए रविंद्र थाने पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर वे समझदारी नहीं दिखाते तो उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया जाता और अंगरक्षकों की हत्या कर दी जाती. सांसद ने बताया की पथराव करने वाले लोग नशे में थे. सांसद की शिकायत के बाद चास के एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 30, 2022, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.