ETV Bharat / business

Cyber Fraud : साइबर ठगी के हो गए हैं शिकार, तो करें ये काम

author img

By

Published : May 27, 2023, 4:22 PM IST

Updated : May 27, 2023, 5:10 PM IST

डिजिटल युग में साइबर ठग लोगों से ठगी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे में इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए, कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए या फिर साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं तो क्या करना चाहिए, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Cyber Fraud
साइबर ठग

हैदराबाद : इन दिनों साइबर अपराधियों का खतरा हर तरफ मंडरा रहा है. डिजिटल दुनिया में साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. लोग अपनी तरफ से डिजिटल सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करते हैं लेकिन इसके बावजूद साइबर ठग लोगों की निजी जानकारी से संबंधिक डेटा चोरी कर लेते हैं. इसके बाद उनके अकाउंट से पैसे निकाला, उनके नाम पर बैंक से लोन लेना जैसे काम करते हैं. डेटा हैक होने पर लोगों को क्या करना चाहिए आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में....

1. किसी अजनबी से ये डिटेल्स शेयर न करें
डिजिटल टाइम में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. किसी भी परिस्थिति में अपना पैन, आधार, बैंक खाता, डेबिट और क्रेडिट कार्ड जानकारी किसी के साथ शेयर न करें. किसी ऐसे व्यक्ति पर भरोसा न करें जो आपसे फोन पर संपर्क करता है, खासकर ऑनलाइन. किसी की चुराई हुई पहचान चोरों के लिए आपको आर्थिक रूप से धोखा देने के हथियार की तरह है.

2. समय- समय पर क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके पास कितने लोन और कार्ड हैं, तो क्रेडिट रिपोर्ट ये जानने में आपकी मदद कर सकता है. हमारे देश में मुख्य रूप से तीन क्रेडिट ब्यूरो हैं- सिबिल, एक्सपेरियन और इक्विफैक्स. प्रत्येक क्रेडिट ब्यूरो में साल में एक बार अपनी क्रेडिट रिपोर्ट जरुर प्राप्त करें. अगर आपको कोई अनधिकृत खाता मिलता है, तो उसके बारे में तुरंत क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करें. साथ ही उन अनधिकृत वस्तुओं को अपनी रिपोर्ट से हटा दें.

पढ़ें : साइबर क्रिमिनल ने ट्रेडिंग गुरु बनकर सिपाही से 35 लाख रुपये ठगे, जानिए कैसे बनाया शिकार

3.धोखाधड़ी से बचने के लिए करें ये काम
साइबर अपराधी आईडी हैक करने के तुरंत बाद इसका इस्तेमाल नहीं करते बल्कि दिन और महीने का इंतजार करते हैं. इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहें. तीनों क्रेडिट ब्यूरो पर धोखाधड़ी की चेतावनी दी जा सकती है. जैसे अगर आपके नाम से कोई लोन एप्लिकेशन लेता है या फिर आपके आईडी से कोई नया खाता खुलवाता है तो आपको एक मैसेज मिलेगा. जो कि आपको धोखाधड़ी से बचाता है.

4. पैन और आधार भेजने में बरते ये सावधानी
ऑनलाइन और सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए पैन और आधार भेजना बहुत आम बात है. हालांकि इसमें ध्यान ये दें कि जब बहुत जरूरी हो तब ही Pan- Aadhaar Card ऑनलाइन अपने जान-पहचान वाले इंसान को दें. ऑनलाइन बैंक खातों को सुरक्षित रखने के लिए संख्याओं और प्रतीकों वाले पासवर्ड का इस्तेमाल करें. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपके आईडी डिटेल्स धोखाधड़ी के संपर्क में नहीं हैं.

आईडी हैक होने पर करें ये काम
अगर सभी सावधानी बरतने के बावजूद आपकी आईडी डिटेल्स चोरों के हाथ लग जाती है, तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करें. तीन प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो से संपर्क करके क्रेडिट फ्रीज करने के लिए कहे. यह किसी को भी आपकी परमिशन के बिना आपकी क्रेडिट रिपोर्ट देखने से रोकता है. आपके नाम से कोई नया खाता नहीं खोल सकता. इसके अलावा आईडी हैक होने के बारे में उन बैंकों को सूचित करें जहां आपका खाता है.

पढ़ें : Cyber Fraud: नोएडा में 20 लाख से ज्यादा की साइबर ठगी, पुलिस ने की जांच शुरू

Last Updated : May 27, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.