ETV Bharat / briefs

धनबाद में चल रहा कोयले का काला खेल, पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया कोयला

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 5:19 PM IST

धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने बड़े पैमाने पर कोयला जब्त किया. इसके साथ ही कोयला वजन करने वाले इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया गया है.

Police seized coal in dhanbad
तोपचांची थाना

धनबाद: जिले के तोपचांची थाना क्षेत्रों में इन दिनों कोयला का काला खेल चल रहा है. प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी अवैध कोयला का काला खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह मामला तोपचांची थाना अंतर्गत श्रीरामपुर जंगल का है. जहां थाना प्रभारी सुरेश मुंडा के निर्देश पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर चल रहे कोयला डिपो का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान लगभग 30 टन कोयला और कई स्कूटर बरामद किए गए. इसके साथ ही पुलिस ने कोयला वजन करने वाले इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया.

ये भी पढ़ें-पत्नी के खोज में ओडिशा से नारायणपुर पहुंचा पति, पत्नी को भगाने का लगाया आरोप

हालांकि जंगल का फायदा उठाकर हमेशा की तरह धंधेबाज भागने में सफल रहा. फिलहाल जब्त कोयले को थाना लाया गया है. इसके साथ ही इस धंधे में शामिल लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.