ETV Bharat / briefs

फर्जी एंटी करप्शन अधिकारी की महिलाओं ने की जमकर पिटाई, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 8, 2019, 3:54 AM IST

जमशेदपुर में पुलिस ने एक फर्जी एंटी करप्शन अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोप फनींद्र महतो महिलाओं के सहयोग से एक शराब कारोबारी के यहां छापा मारकर पैसा वसूलना चाह रहा था. फनींद्र अपने आपको एंटी करप्शन अधिकारी बता रहा था. महिलाओं का आरोप है कि आरोपी महिलाओं को इस काम के लिए धमकी और ब्लैकमेल कर रहा था.

जानकारी देते मानगो थाना प्रभारी

जमशेदपुर: जिले में पुलिस ने एक फर्जी एंटी करप्शन अधिकारी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को घाटशिला टीचर्स कॉलोनी निवासी फनींद्र महतो की महिलाओं ने जमकर पिटाई की. आरोपी महिलाओं को ब्लैकमेल कर पैसे की मांग कर रहा था.

जानकारी देते मानगो थाना प्रभारी


आरोप फनींद्र महतो महिलाओं के सहयोग से एक शराब कारोबारी के यहां छापा मारकर पैसा वसूलना चाह रहा था. फनींद्र अपने आपको एंटी करप्शन अधिकारी बता रहा था. महिलाओं का आरोप है कि आरोपी महिलाओं को इस काम के लिए धमकी और ब्लैकमेल कर रहा था.


मंगलवार को कुछ महिलाओं ने मिलकर उसे मानगों गुरुद्वारा रोड बुलाया, जिसके बाद सभी महिलाओं ने उसे पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. इधर, पुलिस की गिरफ्त में घाटशिला टीचर्स कॉलोनी निवासी के पास से पुलिस ने फर्जी रेलवे टिकट बरामद किया है. फनींद्र महतो नाम का व्यक्ति कई दिनों से छापेमारी के काम में संलिप्त था. इसके साथ ही अलग-अलग महिलाओं को ब्लैकमेल कर छापेमारी के लिए राजी करता था.

Intro:एंकर-- एंटी करप्शन अधिकारी बनकर प्रेमी से अफेयर होने पर केस में फंसाने के नाम पर जदयू पार्टी की घाटशिला महिला नेत्री से पचास हज़ार मांगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार। घाटशिला टीचर्स कॉलोनी निवासी फनींद्र महतो की मानगो गुरुद्वारा रोड में महिलाओं ने जमकर पिटाई की।एक रिपोर्ट


Body:वीओ1-- महिलाओं के सहयोग से एक शराब कारोबारी के यहां छापा मारकर फर्जी एन्टी करप्शन अधिकारी रुपए वसूलने के लिए पिछले कई दिनों से दबाव बना रहा था। महिला नेत्री के घरवालों को केस में फंसाने की धमकी दे रहा था तथा उसके एवज में उसने 50 रुपये की मां की थी, उसकी हरकतों से तंग आकर उन्होंने इसकी जानकारी भाजपा नेत्री स्मिता पाठक, सविता मैत्री को बताई जिसके बाद सुनियोजित तरीके से मंगलवार को उसे मानगों गुरुद्वारा रोड बुलाया जिसके बाद सभी महिलाओं ने उसे पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। इधर पुलिस की गिरफ्त में घाटशिला टीचर्स कॉलोनी निवासि के पास से पुलिस ने फर्जी रेलवे टिकट एंटी करप्शन का बरामद किया है।
बाइट--अरुण महता(मानगो थानाप्रभारी)
वीओ2--फनी महतो नाम के व्यक्ति कई दिनों से छापेमारी के काम में संलिप्त था साथ ही अलग--अलग महिलाओं के साथ मिलकर छापेमारी के लिए राजी करता था.आज सुबह पीड़ित महिला से पचास हज़ार रुपए की माँग करने पर महिला अपनी सहयोगियों के साथ मिलकर अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया।
बाइट--पीड़ित महिला


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.