ETV Bharat / briefs

गिरिडीह: पावर सब स्टेशन में हंगामा का मामला गर्माया, विभाग ने थाने में की शिकायत

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 12:12 AM IST

जमुआ, गिरीडीह जिले में बिजली बोर्ड के जेई ने माल्डा के कुछ लोगों के खिलाफ गांवा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जेई ने गांवा पावर सब स्टेशन में हंगामा करने और जबरन ब्रेकडाउन फीडर का स्वीच लगाने की शिकायत की है.

giridih news in hindi
विद्युत विभाग

जमुआ, गिरिडीह: अनियमित बिजली से नाराज लोगों द्वारा बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव करने का मामला तूल पकड़ रहा है. इसे लेकर गांवा थाना में शिकायत की गई है. इस पर माले नेता नागेश्वर यादव ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज हुआ, तो माले बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी.

गांवा पावर सब स्टेशन में हंगामा करने और जबरन ब्रेकडाउन फीडर का स्विच लगाने का मामला सामने आया है. इसी को लेकर बिजली बोर्ड के जेई ने माल्डा के कुछ लोगों के खिलाफ गांवा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में जेई राहुल विश्वकर्मा ने कहा है कि शुक्रवार की रात लगभग सवा नौ बजे माल्डा के दिलीप बर्णवाल, चितरंजन बर्णवाल, मुकेश राम और पप्पू मियां उर्फ टेलर मास्टर 15-20 अज्ञात लोगों के साथ पवार सब स्टेशन पहुंचे.

इसे भी पढें-देवघर में पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, एटीएम और सिम कार्ड बरामद

जहां ड्यूटी पर तैनात एसबीओ को बंधक बनाकर सतगावां फीडर का स्वीच ऑन कर दिया, जबकि सतगावां फीडर के अंतर्गत माल्डा में बिजली विभाग के ठेका कर्मी मरम्मत का कार्य कर रहे थे. इस कारण सतगावां फीडर ब्रेकडाउन था. बावजूद इन लोगों ने जबरन स्विच दे दिया, हलांकि तब तक मिस्त्री बिजली पोल से नीचे उतर चुका था नहीं तो एक बड़ी घटना घट सकती थी.

दूसरी ओर 48 घंटे से बिजली न रहने पर उपभोक्ताओं ने गावां के पवार सब स्टेशन के घेराव किया गया. इस मामले में विभाग के जेई की तरफ से उपभोक्ताओं के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया. माले नेता नागेश्वर यादव ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है. गावां में 48 घंटे से बिजली नहीं थी और आई भी तो तुरंत चली गई. इससे उपभोक्ताओं का सब्र टूट गया और इसका कारण जानने के लिए विभाग के सहायक अभियंता को कॉल किया, तो वे फोन स्विच ऑफ कर दिया, तब जाकर माल्डा के उपभोक्ता मजबूरन पवार सब स्टेशन में पहुंचे और बिजली न रहने का कारण जानने पहुंचे. इस पर विभाग अब झूठा मुकदमा कर रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर बिजली उपभोक्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज हुआ, तो माले बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.