ETV Bharat / briefs

धनबादः भाजपा विधायक राज सिन्हा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केंद्र सरकार के कार्यों को सराहा

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 11:01 PM IST

धनबाद में भाजपा विधायक राज सिन्हा ने अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ की. वहीं, राज्य सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

BJP MLA Raj Sinha held press conference in Dhanbad
भाजपा विधायक राज सिन्हा

धनबाद: कोयलांचल विधानसभा के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार के किए गए कार्यों की जमकर सराहना की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. वहीं, विधायक ने राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली.

ये भी पढ़ें-रांची: DGP एमवी राव ने की बैठक, साइबर अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा

भाजपा विधायक राज सिन्हा ने सूबे की हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कहर में राज्य सरकार पूरी तरीके से फेल है. अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधा नहीं मिल रही है और सरकार टैक्स लगाकर लोगों की जेब काटने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बहुत बड़े वादे करते हुए प्रवासी मजदूरों को यहां पर काम करने के लिए बुलाया था लेकिन राज्य सरकार के सारे वादे विफल हो गए. मजदूर आज फिर से पलायन करने को विवश हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को हर तरीके से मदद पहुंचायी है लेकिन राज्य सरकार अपना काम करने में नाकाम साबित रही. वहीं, भाजपा विधायक राज सिन्हा ने मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के लाया गया कृषि बिल किसानों के लिए वरदान साबित होगा. आज तक किसानों को उनकी मेहनत का फल नहीं मिल रहा था लेकिन इस बिल के आने से अब किसान अपनी मर्जी के मालिक होंगे.

किसानों को गुलामी से आजाद कर दिया गया है अब उन्हें किसी मंडी में जाकर अपनी उपज बेचने की जरूरत नहीं होगी अब किसान बिचौलियों के चंगुल से मुक्त हो चुके हैं. जो कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को रास नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही विश्व पटल पर देश की अलग पहचान बनी है.

कुल मिलाकर भाजपा विधायक के निशाने पर सूबे की हेमंत सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में शामिल कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल निशाने पर रही और उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.