ETV Bharat / bharat

बेरहम गर्मी की लहर से फिलहाल राहत नहीं

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 7:00 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 7:39 AM IST

उत्तर पश्चिम भारत और इससे लगे मध्य भारत के इलाकों में अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ने और अक्सर 'लू' चलने का पूर्वानुमान है. वहीं, राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसे देखते हुए कुछ इलाकों में लू का 'येलो' और कुछ हिस्सों में 'ओरेंज' अलर्ट जारी किया गया है.

Temperatures will be above normal in Northwest India, Central part in April IMD
अप्रैल में उत्तर पश्चिम भारत, मध्य हिस्से में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा आईएमडी

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत और इससे लगे मध्य भारत के इलाकों में अप्रैल में कहीं अधिक भीषण गर्मी पड़ने और अक्सर 'लू' चलने का पूर्वानुमान है. उन्होंने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि समूचे उत्तर पश्चिम भारत और इससे लगे मध्य भारत में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. यह गुजरात, राजस्थान से शुरू होकर पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक रहेगा.'

महापात्रा ने बताया कि आईएमडी ने इससे पहले यह पूर्वानुमान किया था कि अप्रैल का महीना मार्च से कहीं अधिक गर्म रहेगा और तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. उन्होंने कहा, 'मार्च की तुलना में अप्रैल में भीषण गर्मी वाली परिस्थितियां कहीं अधिक होंगी और हमें कुछ हिस्सों में 15 अप्रैल तक लू चलना जारी रहने की उम्मीद है.'

मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि भीषण गर्मी पड़ने की मौजूदा लहर मुख्य रूप से पश्चिमी राजस्थान और इससे लगे गुजरात के इलाकों तथा पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर 27 मार्च से शुरू हुई थी. यह पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों तक 29 मार्च तक विस्तारित हो गई. पिछले 122 वर्षों में इस साल मार्च का महीना भारत में सबसे गर्म रहा.

मैदानी इलाकों में, भीषण गर्मी उस वक्त घोषित की जाती है जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहता है. वहीं, दिल्ली में कम से कम 12 मार्च तक भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना है. इन दिनों मौसम में कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय तक बारिश नहीं होने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्म मौसम की स्थिति 'गंभीर' हो गई है.

राजस्थान में भीषण गर्मी, अलर्ट जारी

पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ प्रचंड गर्मी और लू का बृहस्पतिवार को भी प्रकोप जारी रहा. यहां के जालौर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जालौर में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, बाडमेर में अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री, फलौदी में 44.8 डिग्री, जैसलमेर-बांसवाडा में 44.4-44.4 डिग्री, श्रीगंगानगर में 44.3 डिग्री, बीकानेर में 44 डिग्री, नागौर-टोंक-डूंगरपुर-हनुमानगढ-बांरा में 43.4-43.4 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में NDMC वृक्षों पर लगा रही QR CODE, स्कैन करते ही पेड़ बतायेगा अपनी जन्म कुंडली

प्रवक्ता ने बताया कि पिलानी में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि चूरू में 43.2 डिग्री, सिरोही में 43 डिग्री और अन्य स्थानों पर 42.9 डिग्री से 41.4 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया. वहीं, राज्य के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान 27.2 डिग्री से लेकर 16.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी पांच दिनों के लिये राज्य के कुछ हिस्सों में लू का ‘येलो’ और कुछ हिस्सों में ‘ओरेंज’ अलर्ट जारी किया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 8, 2022, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.