ETV Bharat / bharat

चोरी का शक हुआ तो हैवान बने ग्रामीण, पिटाई से युवक की मौत

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 6:02 PM IST

झारखंड के गिरिडीह जिले में चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक की पिटाई से मौत हो गई है. ग्रामीणों ने युवक को पकड़ने के बाद इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

mob lynching etvbharat
कॉन्सेप्ट फोटो

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. मॉब लिंचिंग के इस मामले में चोरी के शक में युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. घटना बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गांव की है. परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ईटीवी भारत के पास युवक की पिटाई का वीडियो है. जिसमें युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. ग्रामीणों के द्वारा यह कहकर उसकी पिटाई की जा रही है वह बैल चुराने आया था. हालांकि वीडियो में युवक के द्वारा घर में चोरी करने आने की बात कही गई है. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

झारखंड के गिरिडीह में मॉब लिंचिंग का मामला

घटना बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गांव की है. युवक की मौत की पुष्टि थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने की है. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि छानबीन में जानकारी मिली है कि खेतको गांव के दशरथ महतो के एक घर में गुरुवार को देर रात्रि में चोरी की नीयत से तीन व्यक्ति घुसे थे.

हो- हल्ला होने पर ग्रामीणों ने एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया. जबकि दो युवक भाग निकले. शुक्रवार को सुबह पौने आठ बजे पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस को छानबीन में प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि उसकी पिटाई की गई थी.

ये भी पढ़ेंः Mob Lynching: बैल चोरी करने आए युवक को मिली मौत, भीड़ ने चोर पर निकाला गुस्सा

समुचित इलाज के लिए उसे सीएचसी लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर बताया जाता है कि ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई की और फिर सुबह में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच युवक को इलाज के लिए बगोदर सीएचसी लाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.