ETV Bharat / bharat

10 दिसंबर को जमशेदपुर आ रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, एक्सएलआरआई के प्लैटिनम जुबली समारोह में होंगे शामिल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 12:41 PM IST

Vice President Jagdeep Dhankhar will attend foundation day celebrations of XLRI. 10 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जमशेदपुर में एक्सएलआरआई के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. संस्थान के प्लैटिनम जुबली समारोह में उपराष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

Vice President Jagdeep Dhankhar will attend foundation day celebrations of XLRI in Jamshedpur
10 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जमशेदपुर में एक्सएलआरआई के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे

जमशेदपुरः देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को जमशेदपुर आ रहे हैं. वे शहर की प्रबंधन संस्था एक्सएलआरआई की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लैटिनम जुबली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस समारोह को लेकर देश के अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है.

10 दिसंबर को दो बजे पहुंचेंगे एक्सएलआरआईः एक्सएलआरआई से मिली जानकारी अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को दोपहर 2 बजे एक्सएलआरआई पहुंचेंगे. इससे पहले वे विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद उपराष्ट्रपति जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे. इस दौरान उनके साथ झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज फर्नांडिस भी मौजूद रहेंगे.

एक्सएलआरआई 75 साल मना रहाः बता दें कि शैक्षणिक उत्कृष्ठता के क्षेत्र में एक्सएलआरआई अपनी स्थापना के गौरवमयी 75 साल के सफर को सेलिब्रेट कर रहा है. इसी कड़ी में एक साल तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पिछले 11 अक्टूबर 2023 को टाटा ऑडिटोरियम में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए थे. इस बाबत एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने बताया कि एक्सएलआरआई 75 वर्ष से प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है. सामाजिकता को बढ़ावा देना छात्रों के बीच जागरुकता जेसुइट बिजनेस एजुकेशन की विशेषताओं में से एक है और एक्सएलआरआई द्वारा समाज के हर वर्ग के लोगों को समावेशी व एथिक्स आधारित शिक्षा देने पर भरोसा करता है.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्लैटिनम जुबली को लेकर कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर के एक्सएलआरआई में पीओएमएस इंडिया चैप्टर कॉन्फ्रेंस 2023, दुनिया भर के दिग्गजों का होगा जुटान

इसे भी पढ़ें- एक्सएलआरआई के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, कहा- समाज के हित में कार्य करने की है जरूरत

इसे भी पढ़ें- एक्सएलआरआई जमशेदपुर और सीएमसी लुधियाना के बीच एमओयू, मार्च से शुरू होगा कोर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.