ETV Bharat / bharat

सैनिक स्कूल तिलैया के शिक्षक मनोरंजन पाठक को मिलेगा प्रेसिडेंट मेडल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित, स्कूल में जश्न का माहौल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 4:18 PM IST

झारखंड के कोडरमा जिले के सैनिक स्कूल के शिक्षक मनोरंजन पाठक को सर्वोच्च शिक्षक सम्मान राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा. 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें सम्मानित करेंगी. इसे लेकर सैनिक सकूल के छात्र और शिक्षक सभी काफी उत्साहित हैं.

Manoranjan Pathak will be awarded President Medal
Manoranjan Pathak will be awarded President Medal

शिक्षक मनोरंजन पाठक के साथ संवाददाता भोलाशंकर सिंह की खास बातचीत

कोडरमा: झारखंड के दो शिक्षकों को शिक्षक दिवस के दिन सर्वोच्च शिक्षक सम्मान राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन दोनों शिक्षकों को सम्मानित करेंगी. इन दोनों शिक्षकों में कोडरमा जिले के सैनिक स्कूल के शिक्षक मनोरंजन पाठक भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Koderma News: सैनिक स्कूल के शिक्षक मनोरंजन पाठक को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, उत्कृष्ट सेवा के लिए होंगे सम्मानित

शिक्षक मनोरंजन पाठक को मिलने वाले इस राष्ट्रपति सम्मान को लेकर सैनिक स्कूल ही नहीं बल्कि पूरा कोडरमा गौरवान्वित महसूस कर रहा है. राष्ट्रपति से सम्मानित होने को लेकर शिक्षक मनोरंजन पाठक खुद भी काफी उत्साहित हैं. मूल रूप से बिहार के मधेपुरा के रहने वाले शिक्षक मनोरंजन पाठक ने 2002 में सैनिक स्कूल में कंप्यूटर साईंस के शिक्षक के रूप में जॉइन किया था.

कोरोना काल में किया बच्चों को मोटिवेट: जानकारी के मुताबिक, कोरोना काल में शिक्षक मनोरंजन पाठक ने सैनिक स्कूल के छात्रों को ऑनलाईन शिक्षा और अनुशासन को लेकर काफी मोटिवेट किया था. इसी का परिणाम था कि उसके दूसरे साल सैनिक स्कूल के छात्रों ने एनडीए में बेहतर प्रदर्शन किया. उनके इसी कार्य को लेकर उन्हें सर्वोच्च शिक्षक सम्मान राष्ट्रपति पदक के लिए चयन किया गया है.

छात्र और साथी शिक्षक काफी खुश: इस बारे में बात करते हुए सैनिक स्कूल के शिक्षक चंदन कुमार ने बताया कि मनोरंजन पाठक हमेशा छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहे हैं. वे छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं. सैनिक स्कूल के छात्रों ने भी शिक्षक मनोरंजन पाठक को मिलने वाले सम्मान को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि उन्होंने हमेशा छात्रों का बेहतर मार्गदर्शन किया है. जिसकी बदौलत आज सैनिक स्कूल के कई छात्र एनडीए में बड़े पोस्ट पर काबिज हैं.

सैनिक स्कूल के इतिहास में जुड़ा नया आयाम: वहीं सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल आर सकलानी ने बताया कि इस सम्मान के बाद सैनिक स्कूल के इतिहास में एक नया आयाम जुड़ गया है. आज पूरा सैनिक स्कूल परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. गौरतलब है कि झारखंड से दो शिक्षकों का चयन राष्ट्रपति पदक के लिए किया गया है जिसमे सैनिक स्कूल तिलैया के शिक्षक मनोरंजन पाठक के अलावा चतरा के शिक्षक एजाजुल हक का नाम शामिल है.

Last Updated :Sep 4, 2023, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.