ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 24वें दिन बारिश ने डाला व्यवधान

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 11:21 AM IST

कर्नाटक गुंडलूपेट में मूसलाधार बारिश की वजह से राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में व्यवधान पहुंचा.

Rain disrupts 24th day of Rahul Gandhi's 'Bharat Jodo Yatra'
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 24वें दिन बारिश ने डाला व्यवधान

गुंडलुपेट: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही 'भारत जोड़ो यात्रा' इन दिनों कर्नाटक में है और बारिश के कारण शनिवार को इस यात्रा में विलंब हुआ. कर्नाटक में आज यात्रा का दूसरा दिन है और गुंडलूपेट में मूसलाधार बारिश की वजह से यात्रा बाधित हुई. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार, यात्रा शनिवार को चामराजनगर जिले के तोंडावाड़ी से सुबह साढ़े छह बजे आगे बढ़नी थी.

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'भारत जोड़ो यात्रा अपने 24वें दिन बेगुर से सुबह साढ़े छह बजे शुरू होनी थी लेकिन बारिश के कारण इसमें विलंब हो गया है. 15 दिनों के अंतराल के बाद बारिश हुई और इससे किसानों को फायदा होगा. यह निश्चित रूप से वही है जिसके लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से यात्रा निकाली जा रही है.'

ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव : शशि थरूर आज नागपुर से प्रचार अभियान शुरू करेंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को सुबह तमिलनाडु के गुडलुर से कर्नाटक के गुंडलूपेट पहुंचे. कर्नाटक में यात्रा 21 दिन में 511 किलोमीटर का सफर तय करेगी. कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा 30 जनवरी 2023 को जम्मू में संपन्न होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.