ETV Bharat / bharat

भक्ति में डूबे पीएम मोदी : बाबा केदार का रुद्राभिषेक, शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण ; कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 6:35 AM IST

Updated : Nov 5, 2021, 12:49 PM IST

केदारनाथ में पीएम मोदी
केदारनाथ में पीएम मोदी

10:12 November 05

पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया, मोदी ने पूजा- अर्चना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ दौरे के क्रम में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने इस दौरान बाबा केदारनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया.

09:39 November 05

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया.
 

09:05 November 05

पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की

पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की

08:51 November 05

LIVE UPDATES: केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं पीएम मोदी

केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी प्रवेश कर चुके हैं. केदारनाथ रावल ने पीएम को तिलक लगाकर उनका मंदिर में प्रवेश करवाया. केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में पीएम मोदी पहुंच चुके हैं. जहां वह पूजा अर्चना कर रहे हैं.


इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी मंदिर प्रांगण में पहुंचे. जहां वह एक हट में 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री देखी. इस डॉक्यूमेंट्री में केदारनाथ में हुए विकासकार्यों को दिखाया गया है.


 

08:03 November 05

पीएम मोदी केदारधाम में 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. केदारनाथ धाम पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. पीएम मोदी केदारधाम में 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी पांचवीं बार केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. 


 

07:49 November 05

देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी देहरादून एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में केदारनाथ के लिए रवाना होंगे. उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री की अगवानी की.

07:01 November 05

जौलीग्राट एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ दौरे पर हैं. जिसके तहत प्रधानमंत्री आज सुबह सेना के हेलीकॉप्टर से जौलीग्राट एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनकी अगवानी की. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे.

गौर हो कि पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर में जलाभिषेक के साथ ही आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण के लोकार्पण के साथ ही मूर्ति का अनावरण भी करेंगे. वहीं, पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये हुए हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले केदारनाथ आए थे. उसके बाद उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले भी केदारनाथ पहुंचे थे. उधर, 2019 में भी प्रधानमंत्री केदारनाथ में पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर गए थे और अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चुनाव से पहले वे केदारनाथ पहुंच रहे हैं.

06:25 November 05

सांस्कृतिक पुनर्जागरण कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच नवंबर को सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए देशभर में भव्य कार्यक्रमों की योजना बनायी है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और आदि शंकराचार्य की समाधिस्थल का अनावरण करेंगे। यह जानकारी पार्टी महासचिव तरुण चुघ ने दी. 

चुघ ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, आदि शंकराचार्य की एक प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे, जिन्हें हिंदू धर्म को पुनर्जीवित करने का श्रेय दिया जाता है. चुघ ने एक बयान में कहा कि मोदी की केदारनाथ की ऐतिहासिक यात्रा के मद्देनजर, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने देशभर में भव्य सांस्कृतिक पुनर्जागरण कार्यक्रमों की योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों से चार धाम, 12 ज्योतिर्लिंग और 87 प्रमुख मंदिर में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम भी शामिल हैं. 

उन्होंने कहा, ये कार्यक्रम देश की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने और देश के सभी लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा देश की आध्यात्मिक चेतना को नया आयाम देगी. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में श्रद्धेय संत, आध्यात्मिक गुरु, केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 

पार्टी नेता ने कहा कि केदारनाथ में मोदी के 'ऐतिहासिक कार्यक्रम' को देखने की व्यवस्था देश भर के विभिन्न शिव मंदिरों में की गई है. उल्लेखनीय है कि 2013 में उत्तराखंड आयी भीषण बाढ़ के दौरान आदि शंकराचार्य की समाधि क्षतिग्रस्त हो गई थी और अब इसका पुनर्निर्माण किया गया है. यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश और अन्य तीन राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड में भी अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. 

06:11 November 05

केदारनाथ LIVE UPDATES

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केदारनाथ (Kedarnath) धाम जाएंगे जहां वे आदि गुरु शंकराचार्य (Aadi Guru Shankaracharya) की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा लगाई गई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुए शंकराचार्य के समाधि स्थल का लोकार्पण भी करेंगे. बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही मोदी केदारनाथ में 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. 

प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ का दौरा किया था. इस दौरान, उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की. धामी ने कहा कि सभी प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के आगमन से पहले तैयारियां देखने आए थे और सभी तैयारियां बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बाबा केदार के प्रति विशेष आस्था और श्रद्धा है और उनका उत्तराखंड को दुनिया की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विकसित करने का 'विजन' है जहां पूरी दुनिया के लोग आध्यात्मिक शांति के लिए आएंगे. धामी ने कहा, आधुनिक इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. सरस्वती घाट और आस्था पथ के निर्माण जैसे पहले चरण के काम हो चुके हैं जबकि दूसरे चरण के काम शुरू हो रहे हैं. 

धामी ने कहा कि मोदी के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा और देशभर के शिवालय, ज्योर्तिलिंग, शंकराचार्य के मठ इस दौरान केदारनाथ से सीधे जुड़े रहेंगे.

पीएम मोदी का केदारनाथ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे प्रधानमंत्री.
  • सुबह 6:50 पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे प्रधानमंत्री.
  • सुबह 8 बजे केदारनाथ हेलीपैड पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री.
  • सुबह 8 से 8:30 बजे तक बाबा केदार के धाम में पूजा दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री.
  • सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक केदारधाम में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री.
  • आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का उद्घाटन.
  • केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे.
  • पब्लिक मीटिंग और केदारनाथ के विकास कार्यों का उद्घाटन.
  • दोपहर 12 बजे केदारनाथ हेलीपैड से जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून को रवाना होंगे प्रधानमंत्री .
  • दोपहर 12:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री.
  • दोपहर 1 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
  • दोपहर 1.30 पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
Last Updated : Nov 5, 2021, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.