ETV Bharat / bharat

Raisina Dialogue : पीएम मोदी आज रायसीना डायलॉग का करेंगे उद्घाटन

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 8:05 AM IST

रायसीना डायलॉग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. रायसीना डायलॉग वार्षिक सम्मेलन है, जिसमें भू-राजनीतिक एवं भू-आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की जाती है. इसका आयोजन भारत के विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है.

pm-modi-raisina-dialogue
पीएम मोदी रायसीना डायलॉग

नई दिल्ली : वैश्विक भू-राजनीतिक एवं भू-आर्थिक चुनौतियों पर विचारों के आदान प्रदान के प्रमुख मंच रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue 7th edition) का सातवां संस्करण आज से नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है, जो 27 अप्रैल तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और इसमें मुख्य अतिथि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन होंगी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि इस वर्ष रायसीना डॉयलाग 25 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस बार इसमें हिस्सा लेने वाले प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार रायसीना डायलॉग के छह स्तम्भ हैं, जिनमें लोकतंत्र पर पुनर्विचार के अलावा कारोबार, प्रौद्योगिकी एवं विचारधारा, हिन्द प्रशांत में अशांत समय, हरित बदलाव हासिल करना, जल समूह आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इससे जुड़े कार्यक्रम बर्लिन एवं वॉशिंगटन में आयोजित होंगे. इसमें रायसीना युवा फेलो कार्यक्रम भी आयोजित होगा.

बागची ने कहा कि इसमें स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ट, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री एंथनी एबॉट, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा अर्जेंटीना, आर्मेनिया, गुयाना, नार्वे, लिथुवानिया, नीदरलैंड, पोलैंड, पुर्तगाल आदि देशों के विदेश मंत्रियों के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- माता-पिता ने जो मुसीबतें झेलीं, आपको नहीं उठानी होगी: कश्मीर में युवाओं से बोले पीएम

गौरतलब है कि रायसीना डायलॉग का प्रारंभ साल 2016 में किया गया था. रायसीना डायलॉग वार्षिक सम्मेलन है, जिसमें भू-राजनीतिक एवं भू-आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की जाती है. इसका आयोजन भारत के विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है. रायसीना में विभिन्न देशों के विदेश, रक्षा और वित्त मंत्रियों को शामिल किया जाता है.

(एजेंसी इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.