ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने मकर संक्रांति, बीहू, भोगी और पोंगल पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 11:18 AM IST

प्रधानमंत्री ने अलग-अलग भाषाओं में किए गए एक ट्वीट के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि पोंगल तमिलनाडु की सजग संस्कृति का द्योतक है. इस अवसर पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं, खासकर दुनिया भर में फैले सभी तमिल लोगों को. मैं कामना करता हूं कि प्रकृति के साथ हमारा सामंजस्य और समाज में भाईचारा और भी गहरा हो.

pm narendra modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को फसल कटाई के विभिन्न त्योहारों के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और सभी की अच्छी सेहत के साथ जीवन में सुख और समृद्धि की भी कामना की. देश में आज मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बीहू, भोगी और उत्तरायण का त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि मकर संक्रांति की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्रकृति के पूजन से जुड़ा यह उत्सव हर किसी के जीवन में आरोग्य और आनंद लेकर आए. प्रधानमंत्री ने अलग-अलग भाषाओं में किए गए एक ट्वीट के जरिए देशवासियों को पोंगल, माघ बीहू, उत्तरायण और भोगी त्यौहार की भी शुभकामनाएं दीं.

पढ़ें : कोरोना के बीच आस्था की डुबकी, गंगा सागर में श्रद्धालुओं ने किया स्नान

उन्होंने कहा कि पोंगल तमिलनाडु की सजग संस्कृति को द्योतक है. इस अवसर पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं, खासकर दुनिया भर में फैले सभी तमिल लोगों को. मैं कामना करता हूं कि प्रकृति के साथ हमारा सामंजस्य और समाज में भाईचारा और भी गहरा हो. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि आप सभी को माघ बीहू की शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि यह त्योहार आप सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए. उन्होंने उत्तरायण और भोगी की भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पोंगल से पहले भोगी पर्व तमिलनाडु और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.