ETV Bharat / bharat

नक्सलियों के सबसे बड़े गढ़ छकरबंधा को सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त, 500 से अधिक IED भी नष्ट

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 2:46 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 3:52 PM IST

झारखंड में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. उनके सबसे बड़े और सुरक्षित ठिकाने छकरबंधा को ध्वस्त कर दिया गया है. सुरक्षाबलों की टीम ने 500 से अधिक आईईडी भी नष्ट किए हैं. इसके अलावा चार बंकर समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी जब्त किया गया है. इस कार्रवाई के बाद टॉप माओवादी छकरबंदा से फरार हो गए हैं.

Palamu Security forces
Palamu Security forces

पलामू: झारखंड-बिहार की सीमा पर माओवादियों के सबसे सुरक्षित ठिकाने छकरबंधा को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया है. जिसके बाद टॉप माओवादी छकरबंधा छोड़ कर भाग गये हैं. जानकारी के अनुसार पिछले चार से पांच दिनों में सुरक्षाबलों ने छकरबंधा के इलाके में 500 से अधिक लैंडमाइंस को रिकवर कर नष्ट किया है. जबकि चार बंकर पकड़े गए हैं. पकड़े गए बंकरों में 1500 क्विंटल से अधिक अनाज, नक्सल सामग्री को नष्ट किया गया है, जबकि भारी मात्रा में नक्सल दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

टॉप माओवादी कमांडर ने उगले थे राज: दरअसल, कुछ दिनों पहले छकरबंधा के एक टॉप माओवादी कमांडर ने जर्मन रायफल के साथ आत्मसमर्पण किया था. उसी ने सुरक्षाबलों के समक्ष छकरबंधा के राज उगले, जिसके बाद पूरे छकरबंधा में बड़ा सर्च अभियान शुरू किया गया. इसी सर्च अभियान में कोबरा और सीआरपीएफ को लगातार सफलता मिल रही है. सुरक्षाबलों ने छकरबंधा के इलाके को घेर लिया है. पूरे इलाके में लगातार विस्फोट की आवाज सुनाई दे रही है. इधर पलामू में तैनात सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षाबलों ने सीमावर्ती इलाके को सील कर दिया है.


माओवादियों का पोलित ब्यूरो सदस्य फरार: छकरबंधा में सुरक्षाबलों के लगातार अभियान के बाद नक्सलियों ने अपने सबसे सुरक्षित ठिकाने को छोड़ दिया हैं. माओवादियों के पोलित ब्यूरो का सदस्य प्रमोद मिश्रा दस्ते के साथ लापता हो गया है. जबकि माओवादियों के कुछ सदस्य पलामू-चतरा सीमा की तरफ भाग गए हैं.

संदीप यादव की मौत के बात माओवादियों की टूटी कमर: माओवादियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य संदीप यादव की मौत के बाद छकरबंधा के इलाके में नक्सलियों की कमर टूट गई है. जानकारी के अनुसार माओवादियों का टॉप कमांडर नितेश यादव भी काफी दिनों से बीमार है और अज्ञात स्थान पर इलाज करवा रहा है. संदीप यादव की मौत के बाद मओवादियों को छकरबंधा में कोई कमांडर नही मिल रहा था. इसी बीच सुरक्षाबलों की कार्रवाई ने उनकी कमर तोड़ दी है.


माओवादियों के मध्य जोन की राजधानी है छकरबंधा: माओवादियों के मध्यजोन की राजधानी छकरबंधा को कहा जाता है. इस इलाके में बिहार का गया, औरंगाबाद, रोहतास और सासाराम का इलाका है, जाबकि झारखंड का पलामू, चतरा और गढ़वा का कुछ इलाका है. माओवादियों को बिहार झारखंड में सबसे अधिक इसी इलाके से लेवी मिलती है. 2004-05 से ही यह इलाका माओवादियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना रहा है. छकरबंधा की सीमा पलामू, चतरा, गया और औरंगाबाद तक सटी हुई है.

Last Updated :Jul 14, 2022, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.