ETV Bharat / bharat

ओडिशा में लखीमपुरी खीरी जैसी घटना: विधायक ने भीड़ पर चढ़ाई गाड़ी, 20 से अधिक घायल

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 6:46 PM IST

ओडिशा के खुरदा में विधायक प्रशांत जगदेव (MLA Prashant Jagdev) ने भीड़ में अपना गाड़ी चढ़ा दी, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं. इस घटना में दो पत्रकार, सात पुलिसकर्मियों समेत 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं....

विधायक प्रशांत जगदेव
विधायक प्रशांत जगदेव

खुरदा: लखीमपुरी खीरी जैसी घटना अब ओडिशा में सामने आई है. यहां विधायक प्रशांत जगदेव ने भीड़ में अपना गाड़ी चढ़ा दी, जिससे कई लोग घायल हो गए. इसपर पंचायत समिति अध्यक्ष चुनाव के दौरान खुर्दा जिले के बानपुर प्रखंड कार्यालय के सामने बीजू जनता दल (बीजद) के निलंबित विधायक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और भीड़ ने उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. उनपर भीड़ पर अपनी गाड़ी चढ़ाने का आरोप था.

विधायक ने भीड़ पर चढ़ाई गाड़ी

इस घटना में दो पत्रकार, सात पुलिसकर्मियों समेत 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. लोगों का आरोप है कि विधायक नशे की हालत में थे. खबरों के मुताबिक, जगदेव अध्यक्ष चुनाव के लिए बानपुर प्रखंड के रास्ते में थे. प्रखंड कार्यालय के सामने भारी भीड़ थी और इसी दौरान जगदेव ने कथित तौर पर भीड़ पर वाहन चढ़ाते हुए निकले, जिसमें ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए.

पढ़ें: रंगदारी नहीं देने पर मथुरा में युवक पर बरसाईं गोलियां, अस्पताल में मौत से लड़ रहा घायल

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने विधायक पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके साथ ही विधायक के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल प्रशांत जगदेव को पुलिस ने इलाज के लिए भुवनेश्वर के एक अस्पताल में ले गई है. बता दें की जगदेव गुंडागर्दी में लिप्त रहने के लिए चर्चा में रहते हैं. उनको पिछले साल सितंबर में चिल्का झील के पास एक भाजपा नेता पर हमला करने के आरोप में बीजद से निलंबित कर दिया गया था और घटना के एक महीने बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि घटना में बानापुर पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक आर. आर. साहू सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एम्स, भुवनेश्वर ले जाया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भाजपा के लगभग लगभग 15 कार्यकर्ता और सात पुलिस कर्मी घायल हो गए. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. खुर्द के एसपी लेख चंद्र पाही ने बताया कि विधायक को पहले टांगी अस्पताल और बाद में उन्हें भुवनेश्वर ले जाया गया. जगदेव को पिछले साल पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया था.

Last Updated : Mar 12, 2022, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.