ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: जलगांव में मुंबई-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे हुए अलग, बड़ा हादसा टला

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 6:16 PM IST

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. यहां मुंबई से पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे अलग हो गए. हालांकि, इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है.

Mumbai-Patna Express train coaches uncouple
मुंबई पटना एक्सप्रेस ट्रेन हादसा

मुंबई: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में मंगलवार दोपहर मुंबई से पटना जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे अलग हो गए. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पटरी पर दौड़ती लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एस5 और एस6 मुंबई से 300 किलोमीटर दूर भुसावल मंडल के चालीसगांव और वाघली स्टेशनों के बीच दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर अलग हो गए.

मुंबई-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे हुए अलग

उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें फिर से जोड़ा और ट्रेन दोपहर करीब 1.06 बजे सुरक्षित आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अगर किसी ट्रेन के डिब्बे अलग हो जाते हैं तो हवा का दबाव कम होने पर उसके ब्रेक अपने आप लग जाते हैं और ट्रेन थोड़ी दूर चलने के बाद रुक जाती है.

मुंबई-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे हुए अलग
मुंबई-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे हुए अलग

इससे पहले दिन में, मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. हार्बर लाइन दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई और पास के रायगढ़ जिले में पनवेल से जोड़ती है.

यह भी पढ़ें- ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई छात्रा, देखें वीडियो

Last Updated :Jul 26, 2022, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.