ETV Bharat / bharat

एक कंपनी-कई राज्य और करोड़ों के मोबाइल गायब! जानिए, क्या है पूरा माजरा

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 10:50 AM IST

झारखंड की राजधानी रांची में मोबाइल चोरी हुई. पुंदाग ओपी क्षेत्र में हुई इस चोरी की तफ्तीश में चौंकने वाली जानकारियां सामने आई हैं. क्योंकि लाख दो लाख नहीं करोड़ों का फोन गायब कर दिया गया है. रांची से भी 50 लाख के मोबाइल फोन चोरी गये हैं.

mobiles-worth-crore-missing-from-different-states-of-same-company-phones-worth-50-lakh-stolen-from-ranchi
डिजाइन इमेज

रांचीः राजधानी के एक वेयरहाउस से 50 लाख मूल्य के मोबाइल गायब कर देने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर प्रोजेक्ट सप्लाई चैन सॉल्यूशन लिमिटेड के गोदाम प्रभारी के द्वारा रांची के पुंदाग ओपी में एफआईआर दर्ज करवाया गया है. लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि प्रोजेक्ट सप्लाई चैन सॉल्यूशन लिमिटेड के सिर्फ जुलाई महीने में ही तीन करोड़ के ज्यादा मूल्य के मोबाइल की चोरी हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Giridih: शिकंजे में साइबर फ्रॉड, 8 एप्पल फोन समेत दर्जनों मोबाइल बरामद

रांची से 50 लाख के मोबाइल गायबः प्रोजेक्ट सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड के गोदाम मैनेजर मोहम्मद जमीर बारी खान के द्वारा रांची के पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. दर्ज एफआईआर में यह बताया गया है कि अज्ञात चोरों के द्वारा उनके पुंदाग स्थित गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. गोदाम से लगभग 50 लाख के मोबाइल गायब हुए हैं.

पुलिस को मिली चौंकाने वाली जानकारियांः पुंदाग पुलिस जब मोबाइल चोरी मामले की तफ्तीश में जुटी तो उसे कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली. जांच के क्रम में यह पता चला कि प्रोजेक्ट सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड अलग-अलग राज्यों में स्थित गोदामों से करोड़ों के मोबाइल सिर्फ जुलाई महीने में ही चोरी किए गए. कंपनी की पुणे स्थित गोदाम से 15 जुलाई को 65 लाख रुपए के मोबाइल गायब किए गए, 26 जुलाई को भुवनेश्वर स्थित गोदाम से दो करोड़ रुपये के मोबाइल गायब हुए हैं. वहीं असम की राजधानी गुवाहाटी से भी लाखों के मोबाइल गोदाम से गायब हुए हैं.

सीसीटीवी पांच दिनों से खराबः रांची स्थित जिस गोदाम से 50 लाख रुपए के मोबाइल गायब हुए हैं, उसका सीसीटीवी कैमरे पिछले पांच दिनों से खराब है. कैमरे ठीक क्यों नहीं करवाए गए, इसका कोई उचित जवाब गोदाम कर्मियों के द्वारा पुलिस को नहीं दिया गया है.

घालेमल की आशंकाः रांची से कंपनी के गोदाम से 50 लाख के मोबाइल गायब किए गए हैं. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है लेकिन जो जांच में जानकारियां पुलिस को मिल रही है वो संदेह पैदा कर रही है. पुलिस मामले की जांच के लिए दूसरे राज्यो के पुलिस से भी संपर्क में है. वहीं दूसरी तरफ गोदाम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि जो लोग मोबाइल गायब करने में शामिल थे उनकी पहचान हो सके. पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. जांच में जो नए तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.