लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 16 दिनों में सिर्फ 21 घंटे हुआ काम

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 12:02 PM IST

लोक सभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आज 17वीं लोक सभा का छठा सत्र समाप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस सत्र में लोक सभा का कामकाज अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा. उन्होंने कहा कि कुल 17 बैठकों में मात्र 21 घंटे 14 मिनट का काम संपादित हुआ. इसके बाद स्पीकर ने लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की.

नई दिल्ली : नई दिल्ली : लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि लोक सभा में लगातार हुए गतिरोध के कारण कामकाज के लिहाज से सदन का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा. उन्होंने बताया कि 96 घंटों में से 74 घंटे कोई कामकाज नहीं किया जा सका.

स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि प्रतिशत में देखा जाए तो लोक सभा में महज 22 फीसद काम ही निष्पादित हुए. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान कुछ अहम वित्तीय और विधायी कार्य हुए, और 127वां संविधान संशोधन विधेयक भी पारित हुआ.

लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

उन्होंने बताया कि कई विधेयक पुरस्थापित किए गए. इसके अलावा 20 अन्य महत्वपूर्ण विधेयक भी पारित किए गए. उन्होंने कहा कि स्थायी समितियों और लोक सभा के पटल पर 60 रिपोर्ट पेश किए गए. मंत्रियों ने 22 वक्तव्य दिए. सत्र के दौरान 1243 पत्र सत्रा पटल पर रखे गए.

यह भी पढ़ें- OBC List : 127वां संविधान संशोधन विधेयक पारित

स्पीकर ने लोक सभा की कार्यवाही संचालन से जुड़े तमाम लोगों और एजेंसियों का आभार भी प्रकट किया.

बता दें कि मंगलवार को लोक सभा में लगभग छह घंटों की चर्चा के बाद ओबीसी सूची से जुड़ा 127वां संविधान संशोधन विधेयक पारित कराया गया. इसके बाद करीब 8 बजे पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में महज 12 मिनटों में आयुष मंत्रालय के दो अन्य विधेयक भी पारित कर दिए गए. इन विधेयकों को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पेश किया था.

यह भी पढ़ें- लोकसभा ने राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग संशोधन विधेयक को मंजूरी दी

Last Updated :Aug 11, 2021, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.