काबुल हमले में 13 US सैनिकों समेत 103 की मौत, ISIS के खुरासान ग्रुप ने ली जिम्मेदारी, भारत ने कड़ी निंदा की

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 12:36 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 1:07 PM IST

काबुल में सीरियल ब्लास्ट

काबुल एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाकों में धमाके की वजह से अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं, व्हाइट हाउस के अनुसार इस आतंकी हमले में मारे गए पीड़ितों के सम्मान में 30 अगस्त की शाम तक अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा. वहीं, भारत समेत कई देशों ने काबुल में हुए बम धमाकों की कड़ी निंदा की.काबुल में हुए सीरियल ब्लास्ट को लेकर पढ़ें अपडेट्स

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट (Kabul Airport) के पास गुरुवार को सीरियल ब्लास्ट (Serial Blasts) हुए. इस हमले में कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है. एक अफगान अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि हवाई अड्डे पर हुए हमले में कम से कम 60 अफगान मारे गए तथा 143 अन्य घायल हुए हैं. वहीं, व्हाइट हाउस के अनुसार इस आतंकी हमले में मारे गए पीड़ितों के सम्मान में 30 अगस्त की शाम तक अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा.

काबुल हवाई अड्डे पर हुए दोहरे बम विस्फोटों में 13 अमेरिकी सेवा सदस्य सहित कम से कम 103 लोग मारे गए हैं. यूएस सेंट्रल कमांड के पब्लिक अफेयर्स ऑफिसर बिल अर्बन के नवीनतम अपडेट के अनुसार, हमलों में मारे गए अमेरिकी सेवा सदस्यों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, वर्तमान में 18 और घायल सैनिकों को देश से बाहर निकालने की प्रक्रिया चल रही है.

जानकारी के मुताबिक अमेरिका के दो अधिकारियों के मुताबिक हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों और नौसेना का एक चिकित्साकर्मी भी मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि हमले में 12 और सेवारत कर्मी घायल हुए है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

काबुल में धमाके के बाद भागते लोग

काबुल हमले को लेकर भारत समेत कई देशों ने कड़ी निंदा की है, जिसमें अफगानिस्तान छोड़ने के लिए उड़ानों का इंतजार कर रहे कई लोगों को निशाना बनाया गया था.

  • India strongly condemns the bomb blasts in Kabul. We extend our heartfelt condolences to the families of victims of this terrorist attack. Today’s attacks reinforce the need for the world to stand unitedly against terrorism & all those who provide sanctuaries to terrorists: MEA pic.twitter.com/PsDFOa7wuN

    — ANI (@ANI) August 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
संयुक्त राष्ट्र ने की हमले की निंदा

बता दें, एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला ब्लास्ट हुआ. इसके बाद दूसरा धमाका एयरपोर्ट के नजदीक बने बैरन होटल के पास हुआ, जहां पर ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे. पहले ब्लास्ट के बाद फ्रांस ने दूसरे धमाके को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसके कुछ देर बाद फिर से धमाका हुआ. काबुल एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाकों में धमाके की वजह से अफरा-तफरी का माहौल है.

  • Four US Marines were among those killed in the explosions at Kabul airport, and three were wounded, the U.S. ambassador told staff, an official said: The Wall Street Journal pic.twitter.com/I7EnMj0SeS

    — ANI (@ANI) August 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

काबुल हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले , इन मौतों की कीमत चुकानी होगी

काबुल हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से आतंकियों को चेताते हुए कहा कि उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि हम ये भूलेंगे नहीं, तुम्हें माफ नहीं किया जाएगा. हम चुन चुन कर शिकार करेंगे. हम अफगानिस्तान में रह रहे अपने अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे, साथ ही अपने सहयोगियों को भी निकालेंगे. हमारा मिशन जारी रहेगा. जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त अमेरिकी फौज को फिर से अफगानिस्तान भेजेंगे. बाइडेन ने कहा कि हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे. हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा.

  • JUST IN - Republicans are calling Biden to resign or either want him to be impeached after bomb blast that killed US servicemen and several American and Afghan civilians outside Kabul airport.

    — Insider Paper (@TheInsiderPaper) August 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने हमले की ली जिम्मेदारी

इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ISIS-के या आईएसकेपी) ने अधिकारिक रूप से दावा किया कि काबुल हवाईअड्डे पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमलों में उनका ही हाथ है. इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी जारी की है. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर उस आत्मघाती हमलावर की है. जिसका नाम अब्दुल रहमान अल लोगहरि है और वह संभवत: लोगार प्रांत का रहने वाला था.

रिपब्लिकन ने की बाइडेन के इस्तीफे या महाभियोग चलाने की मांग

काबुल हवाई अड्डे के बाहर बम विस्फोट में अमेरिकी सैनिकों और कई अमेरिकी समेत अफगान नागरिकों की हत्या के बाद रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस्तीफा या तो उन पर महाभियोग चलाने की मांग की है.

काबुल में हुए बम धमाकों की भारत ने की निंदा

काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल धमाकों की भारत ने निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत आज काबुल में हुए बम धमाकों की कड़ी निंदा करता है. हम इस आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. इसके साथ ही घायलों के लिए प्रार्थना करते हैं. आज के हमले फिर इस बात को मजबूत करते हैं कि आतंकवाद और आतंकियों को मदद करने वालों के खिलाफ दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है.

  • The terror group ISIS-K claimed responsibility for the deadly double attack at Kabul airport on the group's Telegram account: SITE monitoring

    — ANI (@ANI) August 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने की हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि यह घटना अफगानिस्तान में जमीन पर स्थिति की अस्थिरता को दिखाती है. महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने दैनिक प्रेस वार्ता में कहा कि महासचिव इस आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं, जिसमें कई नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं. वह मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. अफगानिस्तान की स्थिति पर सवालों के जवाब में दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र हताहतों और घायलों की गिनती कर रहा है और बताया कि अभी तक की बात करें तो इस हमले में कोई भी संयुक्त राष्ट्र का कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है.

12 अमेरिकी नौसैनिकों की मौत

यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर, मरीन कॉर्प्स जनरल केनेथ एफ मैकेंज़ी जूनियर ने कहा कि काबुल में सीरियल ब्लास्ट में 12 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई है. वहीं 15 घायल हुए हैं.

तालिबान ने की निंदा

वहीं, तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुए धमाकों की निंदा की और कहा कि यह हमला अमेरिकी सेनाओं के नियंत्रण वाले क्षेत्र में हुआ है.

Last Updated :Aug 27, 2021, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.