ETV Bharat / bharat

झारखंड के लड़के ने वर्ल्ड वाइड बुक्स रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम, चार दिनों में लिख डाली पूरी किताब

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 12:00 PM IST

झारखंड के बोकारो जिले के विक्की कुमार ने सबसे तेज किताब लिखकर अपना नाम वर्ल्ड वाइड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. विक्की ने अपनी किताब 'द टॉपर हु नेवर वें टू कॉलेज' को चार दिन में लिखा है.

jharkhand boy in worldwide books record
jharkhand boy in worldwide books record

विक्की कुमार

बोकारो: झारखंड के विक्की कुमार ने वर्ल्ड वाइड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. विक्की को यह खिताब सबसे तेज किताब लिखने के लिए मिला है. उसने अपनी किताब द टॉपर हु नेवर वेन्ट टू कॉलेज (The Topper who never went to college) महज चार दिनों में ही लिख डाली. वर्ल्ड वाइड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद हर तरफ विक्की की वाहवाही हो रही है.

यह भी पढ़ें: आवाज ही पहचान है...लगातार 25 घंटे गाने गाकर जबलपुर के कलाकारों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

झारखंड के बोकारो जिले के फुसरो के रहने वाले विक्की कुमार उर्फ लिविंग आईकॉन पॉल ने महज 22 वर्ष की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है. विक्की के पिता सीसीएल के कारो परियोजना में ट्रक चलाते हैं. उन्होंने अब तक दो किताबें लिख डाली हैं. विक्की की पहली किताब 'द टॉपर हु नेवर वेंट टू स्कूल' और उनकी दूसरी किताब 'द टॉपर हु नेवर वेंट टू कॉलेज' प्रकाशित हो चुकी है.

किताब पढ़ते हुए आया किताब लिखने का ख्याल: विक्की ने बताया कि वह शुरू से ही किताब पढ़ने का शौक रखते हैं. उन्होंने काफी किताबें पढ़ी हैं. एक दिन वो रोबिन शर्मा की किताब पढ़ रहे थे. किताब पढ़ते हुए ऐसा ख्याल आया कि क्यों ना मैं भी किताब लिखूं, जो छात्रों के जीवन को सफल बनाने में सहायक सिद्ध हो. उसके बाद उन्होंने किताब लिखना शुरू कर दिया. उनकी किताब 'द टॉपर हु नेवर वेंट टू स्कूल' एक ऐसी किताब है, जो छात्रों को यह बताती है कि जो कभी स्कूल नहीं गए वे भी अपनी लाइफ में टॉपर बन सकते हैं और जीवन को अच्छे से सफलतापूर्वक जी सकते हैं.

बच्चों को देते हैं काउंसलिंग: विक्की ने बताया कि आज कल स्कूल, पढ़ाई, नौकरी, घर, गाड़ी इसी में युवाओं की पूरी जिंदगी खत्म हो जाती है. समाज या देश के लिए कुछ करना या कुछ खास बन जाना, अभी युवाओं का लक्ष्य नहीं है. वर्तमान में विक्की स्कूल जाकर एजुकेशन से संबंधित काउंसलिंग और बच्चों को प्रेरणात्मक बातें बताने का काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.