जांजगीर चांपा: पामगढ़ के ढाबाडीह गांव में एक शख्स की खून से लथपथ लाश मिली है. मृतक के बेटे ने देर रात खून से लथपथ पिता का शव देखा. शव देख वो चिल्ला उठा. उसकी आवाज सुनकर उसके दोस्त भी आ गए. सभी ने देखा कि मृतक के सिर और हाथ में गंभीर चोट था. मृतक के बेटे ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट : दरअसल, ये पूरा मामला जांजगीर चांपा के पामगढ़ थाना क्षेत्र का है. घटना 1 सितंबर की है. ढाबाडीह गांव में रहने वाले श्रवन कुमार कुर्रे, राजकुमार कुर्रे और एक अन्य ने देर शाम तक साथ बैठ कर खाना खाया और शराब पीया. इसके बाद श्रवण घर लौट आया. घर के बाहर में खाट पर श्रवन सो गया. मौके का फायदा उठाकर राजकुमार ने श्रवण के सिर पर कुल्हाड़ी से 5 बार वार कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से श्रवण की मौके पर ही मौत हो गई. इधर, श्रवण का बेटा अपने दोस्त की जन्मदिन के पार्टी में गया हुआ था. जब देर रात वो लौटा तो टॉर्च जलाकर देखा. उसके बाद घटना की तस्वीर देख वो चिल्ला पड़ा. उसके पिता श्रवण की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी. उसकी आवाज सुनकर उसके दोस्त भी आ गए. सभी ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
ऐसे पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बीच पूछताछ के दौरान पता चला कि श्रवण को राजकुमार और एक अन्य दोस्त के साथ देखा गया है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. राजकुमार पर पुलिस को संदेह हुआ. सख्ती से पुलिस ने राजकुमार से पूछताछ की, तो उसने बताया कि कुल्हाड़ी से वार कर उसने श्रवण की हत्या की है. हत्या के बाद कुल्हाड़ी को शिवनाथ नदी के किनारे छिपा दिया.
श्रवण कुमार का परिवार बिलासपुर में रहता था. वहीं मजदूरी करता था. राखी के कारण श्रवण अपने बड़े पापा के साथ ढाबाडीह अपने घर गया. उसकी पत्नी भी मायके भाई को राखी बांधने गई थी. 1 सितम्बर की रात श्रवण का बेटा अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने राहौद गया था. इसी बीच मौका पाकर राजकुमार कुर्रे ने कुल्हाड़ी से वार कर श्रवण की हत्या कर दी. हत्या से कुछ घंटे पहले राजकुमार, श्रवण और एक अन्य दोस्त मिलकर साथ खाना खाए थे. -अनिल कुमार सोनी, एएसपी
पुराना विवाद बना मर्डर की वजह: पूछताछ के दौरान आरोपी राजकुमार ने बताया कि उसने पुरानी रंजिश के कारण हत्या की है. श्रवन और राजकुमार दोनों ही 5 साल पहले गुजरात में नौकरी करने गए थे. इस दौरान श्रवण और राजकुमार में झड़प हुई. श्रवण के वार के कारण राजकुमार के सिर पर 5 टांका लगा था. समझौते के दौरान श्रवण ने राजकुमार का इलाज कराने की बात कही थी.हालांकि श्रवण ने उपचार नहीं करवाया. इसी बात का राजकुमार ने बदला लिया. राजकुमार ने 5 साल पहले लगे 5 टांके का बदला 5 बार कुल्हाड़ी के वार से लिया.
घटना के वक्त अकेला घर पर था श्रवण: पुलिस के मुताबिक घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. श्रवण की पत्नी अपने भाई को राखी बांधने के लिए मायके गई थी. श्रवण का बेटा अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया हुआ था. इसी का फायका उठाकर राजकुमार ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल किया हुआ कुल्हाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.