ETV Bharat / bharat

असम : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा-I का कैडर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 2:12 PM IST

पुलिस और भारतीय सेना ने एक संयुक्त अभियान के तहत चराईदेव जिले के सोनारी इलाके से उल्फा-I के एक कैडर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए कैडर के पास से एक पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और अन्य चीजें बरामद हुई हैं.

उग्रवादी संगठन उल्फा-I का कैडर
उग्रवादी संगठन उल्फा-I का कैडर

दिसपुर: भारतीय सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बीती रात चराईदेव जिले के सोनारी इलाके से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा-I के एक कैडर को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. भारतीय सेना ने कहा कि स्पीयर कोर के तत्वावधान में रेड शील्ड डिवीजन की जॉयपुर बटालियन के जवानों ने उल्फा-I के एक कैडर (ULFA-I cadre) को गिरफ्तार किया है.

  • Assam | In a joint op, Indian army & police apprehended a cadre of banned militant outfit ULFA-I with weapons from Sonari area in Charaideo district last night. Troops of Joypur Battalion of Red Shield Division under the aegis of Spear Corps apprehended ULFA-I cadre: Indian Army pic.twitter.com/Wgd8QOqabQ

    — ANI (@ANI) September 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सेना ने कहा कि तौकोक क्षेत्र में गिरफ्तार हुए कैडर के पास से 7.65 मिमी पिस्तौल, 3 लाइव राउंड और एक पत्रिका की बरामद हुई है है. गिरफ्तार किए गए उल्फा-I कैडर को आगे की जांच के लिए असम पुलिस को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.