ETV Bharat / bharat

चीन को कड़ा संदेश, भारत समेत 17 देश लड़ाकू विमान के साथ करेंगे शक्ति प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:08 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 8:05 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के समुद्री क्षेत्र में आज से 6 सितंबर तक बहुत बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया जाएगा. पिच ब्लैक नामक इस युद्धाभ्यास में 17 देशों के 100 लड़ाकू विमान शामिल होंगे.

Indian Air Force Su 30MKI fighter jets refuelling mid air with tanker aircraft of French Air and Space ForceEtv Bharat
भारत समेत 17 देश लड़ाकू विमान के साथ समुद्र में शक्तिप्रदर्शन करेंगे, चीन को कड़ा संदेशEtv Bharat

नई दिल्ली: अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद से लगातार चीन ताइवान के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाये हुए है. चीन ने खुले तौर पर कहा कि वह ‘एक-चीन नीति' का उल्लंघन करने को लेकर अमेरिका और ताइवान के खिलाफ ‘कठोर एवं प्रभावी' कदम उठाएगा. इस बीच दक्षिण चीन सागर में चीन अपना शक्ति प्रदर्शन जारी रखा है.

लड़ाकू विमान

ताइवान के आस पास समुद्री क्षेत्र में लगातार युद्ध अभ्यास कर रहा है. इन सब को देखते हुए भारत समेत 17 देशों के 100 लड़ाकू विमान ऑस्ट्रेलिया के समुद्री इलाके में पिच ब्लैक नाम से बहुत बड़ा युद्धाभ्यास करेंगे. हालांकि, किसी देश ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये चीनी रवैये को देखते हुए किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के समुद्री इलाके में 19 अगस्त से 6 सितंबर तक बहुत बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया जाएगा.

इसमें भारत समेत 17 देश शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि 100 लड़ाकू विमान इस दौरान शक्ति प्रदर्शन करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के समुद्री इलाके में आज से शुरू हो रहे इस युद्धाभ्यास को चीन के अड़ियल रवैये का जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. इस युद्धाभ्यास में शामिल देशों ने साफ कर दिया है कि इसका चीन से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, इसपर सबकी नजर है.

जानकारी के अनुसार इस युद्धाभ्यास में 2,500 सैन्यकर्मी हिस्सा लेंगे. वैश्विक महामारी कोरोना के बाद ये लोकतांत्रिक देशों का सबसे बड़ा शक्तिप्रदर्शन होगा. भारतीय वायु सेना इस युद्धाभ्यास के लिए सुखोई 30 MKI और हवा में ही विमानों में ईंधन भरने वाले विमानों को भेज रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस युद्धाभ्यास में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, कनाडा, फ्रांस, इंडोनेशिया, मलेशिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें- चीन को चुनौती देते हुए लिथुआनिया ने ताइवान में अपना पहला दूत नियुक्त किया

इस बीच भारतीय वायु सेना ने एक ट्वीट किया है. इसमें भारतीय वायु सेना के एसयू-30एमकेआई फाइटर जेट्स में ईंधन भरते हुए दिखाया गया है. फ्रांसीसी वायु सेना की ओर से इसमें ईंधन भरा जा रहा है. इसे भारत-फ्रांस संबंधों के निकटता के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय वायु सेना की टुकड़ी रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फ़ोर्स (RAAF) डार्विन बेस की ओर सैन्य अभ्यास, पिच ब्लैक 2022 में भाग लेने के लिए जा रही थी.

Last Updated :Aug 19, 2022, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.