ETV Bharat / bharat

No Confidence Motion : मणिपुर में क्यों फैली हिंसा, गृह मंत्री ने लोकसभा में दी पूरी जानकारी

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 8:52 PM IST

मणिपुर में हिंसा क्यों फैली ? मणिपुर के सीएम को क्यों नहीं बदला गया ? मणिपुर पर सरकार ने अब तक क्या कार्रवाई की, और विपक्षी पार्टियों ने कैसे इस मुद्दे पर राजनीति की, इन सारे सवालों के जवाब गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में दी. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए पूरी जानकारी दी.

Home minister Amit Shah
गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी

नई दिल्ली : मणिपुर हिंसा मामले पर क्या कुछ हुआ, और क्या घटनाक्रम रहा, इस पर गृह मंत्री अमित शाह (Home minister Amit Shah) ने विस्तार से लोकसभा में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सिर्फ किसी को बदनाम या फिर बिना तथ्य जाने ही दुष्प्रचार करना ठीक नहीं है. गृह मंत्री ने कहा कि इस घटना की पृष्ठभूमि जानना बहुत ही जरूरी है, उसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि घटना की शुरुआत किस तरह से हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हुआ, उस पर हम सब शर्मिंदा हैं और इसका हम सबको बहुत दुख है.

शाह ने कहा कि म्यांमार में कुकी डेमोक्रेटिक फ्रंट पर कार्रवाई की गई. उसके बाद वहां से कुकी समुदाय के लोग भारत की सीमा में शरण लेने के लिए आए. वहां की सीमा पर फेंसिंग नहीं है. और दोनों देशों के बीच समझौता है कि वहां पर 40 किलोमीटर के दायरे में कोई भी उधर का व्यक्ति इधर और इधर का व्यक्ति उधर जा सकता है. गृह मंत्री ने कहा कि यह समझौता 1968 में ही हुआ था.

देखें वीडियो

इसका परिणाम यह हुआ कि बड़ी संख्या में कुकी समुदाय के लोग पहाड़ी एरिया में आकर बसने लगे. तभी 29 अप्रैल को एक अफवाह फैली. इसमें बताया गया कि जंगल को गांव घोषित कर दिया गया है. इसका मतलब यह होता है कि जो भी आबादी बाहर से आई है, उसे बसने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. इसके विरोध में आदिवासी समुदायों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. ऊपर से इस समय मणिपुर हाईकोर्ट का एक आदेश आ गया. इस फैसले ने आग में घी डालने का काम किया. शाह ने कहा कि यहां तक कि फैसले से पहले कोर्ट ने न तो सेंटर और न ही राज्य से कोई एफिडेविट लिया था.

सीएम एन. बीरेन सिंह को नहीं हटाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार का पूरा साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो-जो बातें उनसे कही, वो वह सब करते गए. लिहाजा, उनको हटाने का कोई सवाल ही नहीं है. शाह ने कहा कि हमने वहां के डीजीपी को बदला, मुख्य सचिव को बदला, वहां पर सलाहकार की नियुक्ति की और इस पर सीएम सहयोग देते चले गए. ऐसे में जाहिर है वहां पर अनुच्छेद 356 लगाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मणिपुर में अब तक 152लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हम किसी भी आंकड़े को छिपाना नहीं चाहते हैं.

जानकारी देते गृह मंत्री

राहुल गांधी पर क्या बोले शाह- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहां पर गए, यह तो अच्छी बात है. लेकिन वहां जाकर उन्होंने जो ड्रामा किया, वह सही नहीं था. शाह ने कहा कि पहले दिन ही राहुल को बता दिया गया था कि आपको हेलिकॉप्टर से जाना होगा, लेकिन वह सड़क मार्ग से जाने की जिद करने लगे और लगभग तीन घंटे तक उनका नाटक चलता रहा. और बाद में वह हेलिकॉप्टर से ही गंतव्य तक गए. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामले पर राजनीति करना सही नहीं होती है. उन्होंने कहा कि क्या राहुल गांधी को यह लगता है कि आपके कृत्यों से सरकार परेशान हो जाएगी और आप जनता के सामने एक्सपोज नहीं होंगे.

हिंसा की जानकारी देते हुए अमित शाह ने कहा कि अब तक 11006 एफआईआर दर्ज हो चुके हैं. 14898 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वायरल वीडियो को लेकर शाह ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है. उन्होने कहा कि घटना जब हुई, तो किसी ने वीडियो बना लिया, उसके बाद उसने इस वीडियो को डीजीपी को क्यों नहीं सौंपा, और इसे किसने ठीक संसद सत्र से एक दिन पहले इसे रिलीज किया. शाह ने कहा कि अगर वीडियो सही समय पर पुलिस को मिल जाती, तो कार्रवाई हो चुकी होती.

आखिर में गृह मंत्री अमित शाह ने सदन के जरिए मणिपुर के दोनों ही समुदायों, कुकी और मैतेई, से शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि संघर्ष या लड़ाई समाधान नहीं है, आइए हम सब मिलकर इस मामले पर चर्चा करेंगे और समाधान निकालेंगे. शाह ने कहा कि हमने फेंसिंग की भी शुरुआत कर दी है और इस पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Aug 9, 2023, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.