ETV Bharat / bharat

Watch Video: कौशांबी में मुहर्रम के जुलूस में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी डंडे

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 3:51 PM IST

कौशांबी में मुहर्रम की आठवीं जुलूस में दो पक्ष भिड़ गए. दोनों ही पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कौशांबीः जिले में मुहर्रम की आठवीं के जुलूस के दौरान शिया समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे चलाए. वहीं, एक दूसरे पर जमकर पथराव भी किया. इस दौरान घर के बाहर गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. जिस समय यह घटना हुई तभी वहां खड़े किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.
दरअसल, वायरल वीडियो सैनी कोतवाली के मुगहारी का है. बृहस्पतिवार को मुहर्रम की आठवीं का जुलूस निकाला जा रहा था. मुगहरी गांव में रहने वाले शिया समुदाय के लोग इसमें शिरकत कर रहे थे. देर रात शिया समुदाय के दो पक्षों के जुलूस निकले. दोनों जुलूस जब कर्बला के पास पहुंचे तो दोनों ही पक्षों में पहले कर्बला में प्रवेश को लेकर विवाद होने लगा.

देखते ही देखते दोनो पक्ष में गाली गलौज शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनो पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े. इस दौरान दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी. इस मारपीट की घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मोहर्रम के जुलूस के दौरान मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दो पक्षों में चल रहे लाठी-डंडे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि थाना सैनी क्षेत्र में कल एक जगह मजलिस हो रही थी. मजलिस के दौरान इनका आपस मे कोई विवाद हुआ था. दोनों ही मुस्लिम पक्ष है. दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उन्नाव में सड़क हादसाः वाहन से टकरायी एम्बुलेंस, मां और 3 बेटियों की मौत

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में लगी आग, दम घुटने से एक की मौत

Last Updated :Jul 28, 2023, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.