ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस: भारत में संक्रमण के 16,135 नए मामले, 24 और लोगों की मौत

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:22 AM IST

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,135 नए मामले सामने आये. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 3,32,978 कोविड टेस्ट किए गए.

Coronavirus in India
भारत में कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,135 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. वहीं रविवार को कोरोना के 16,103 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 31 लोगों की मौत हुई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक देश में कोविड संक्रमण के कुल 4,35,02,429 मामले आ चुके हैं. इनमें से 4,28,79,477 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. भारत में फिलहाल 1,13,864 एक्टिव केस हैं जो कि कुल मामलों के 0.26 प्रतिशत है. मौजूदा रिकवरी रेट 0.26 प्रतिशत है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.85 फीसदी है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.74 प्रतिशत है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,32,978 कोविड टेस्ट किए गए. इसके साथ अब तक हुए कुल टेस्टों की संख्या 86.39 करोड़ हो गई है.

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 79,85,296 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,47,940 लोगों की मौत हुई है. दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में 66,53,272 ​लोगों को संक्रमित पाया गया है और 70,048 मरीजों की मौत हुई है. 39,72,285 मामलों और 40,077 मौतों के साथ कर्नाटक और 34,82,775 मामलों और 38,026 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं.

ये भी पढ़ें - कोरोना वायरस: उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 हुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.