ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ की लड़की का झारखंड में धर्म परिवर्तन, मुखिया और पंचायत सचिव के नोटिस पर परिजन पहुंचे पलामू

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 8:37 PM IST

छत्तीसगढ़ की लड़की का झारखंड के पलामू में धर्म परिवर्तन कराने के बाद उसकी शादी की गई है. लड़की के परिजनों को इस मामले में मुखिया और पंचायत सचिव ने नोटिस भेजा था. जिसके बाद परिजन पलामू पहुंचे हैं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Conversion in Palamu
Conversion in Palamu

पलामू: झारखंड के पलामू में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ की एक लड़की का पलामू में धर्म परिवर्तन कर शादी की गई है. मामले का खुलासा रविवार को तब हुआ, जब लड़की के परिजन पलामू पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: Love Jihad in Jharkhand: शादी के बाद महिला पर डाला जाने लगा धर्म परिवर्तन का दबाव, इनकार करने पर होती है पिटाई, मामला दर्ज

दरअसल, यह मामला पलामू के तरहसी से सामने आया है. धर्म परिवर्तन के बारे में स्थानीय मुखिया और पंचायत सचिव को जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने लड़की के परिजनों को नोटिस जारी किया था. परिजनों को पांच जुलाई को मुखिया और पंचायत सचिव के हस्ताक्षर से नोटिस जारी किया गया था, जबकि पोस्ट ऑफिस में इसे 25 जुलाई को स्पीड पोस्ट किया गया था. नोटिस मिलने के बाद लड़की के परिजन पलामू पहुंच गए और पूरे मामले की उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.

तरहसी थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान ने बताया कि रविवार को लड़की के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी दी है. इस संबंध में पुलिस को पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी. लड़की ने सोमवार को वरीय पुलिस अधिकारियों के सामने हाजिर होने की बात कही है. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. मुखिया और पंचायत सचिव ने कोई भी जानकारी पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई थी. तरहसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चितानंद महतो ने बताया कि मामले में पंचायत सचिव से पूछा गया है. आगे की जानकारी भी इक्कट्ठा की जा रही है.

परीक्षा देने निकली थी लड़की, हो गई थी गायब: दरअसल, लड़की छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सरगुजा की रहने वाली है. कुछ महीने पहले वह घर से परीक्षा देने के लिए निकली थी. लेकिन उसके बाद वह गायब हो गई थी. परिजनों को शादी और धर्म परिवर्तन के बारे में जब नोटिस पहुंचा, तब उन्हें जानकारी हुई कि लड़की पलामू में है. जिसके बाद वे रविवार को पलामू के तरहसी पहुंचे हैं.

जानकारी के मुताबिक, जिस लड़के के साथ छत्तीसगढ़ की लड़की पलामू पहुंची है, वह लड़का छत्तीसगढ़ में मैकेनिक का काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार, लड़का और लड़की गांव में मौजूद नहीं हैं. लड़की के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी स्थानीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता को भी दी है. परिजनों का कहना है कि नोटिस 5 जुलाई को जारी की गई है और पोस्ट ऑफिस में 25 जुलाई को पोस्ट किया गया है. ऐसा जानबूझकर किया गया है ताकि परिजनों को इसकी जानकारी ना मिल सके.

लड़की सकुशल वापस की जाए, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन- विधायक: पांकी से भाजपा विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि लड़की को सकुशल परिजनों को वापस कर दिया जाए. अगर लड़की को वापस नहीं किया जाता है तो प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जाएगा. प्रखंड कार्यालय को तब तक घेर कर रखा जाएगा, जब तक लड़की को वापस परिजनों को नहीं सौंपा जाता है. विधायक ने कहा कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. धर्म परिवर्तन को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन मामले में कार्रवाई करें और लड़की को वापस करे. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में लड़की वापस अपने परिजनों के पास नहीं पहुंची तो बड़ा आंदोलन होगा. धर्म परिवर्तन में पंचायत सचिव और मुखिया की अहम भूमिका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.