ETV Bharat / bharat

चीन में कोरोना की 'नई लहर', कुछ इलाकों में लगा लॉकडाउन

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 10:33 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 10:54 PM IST

चीन के कुछ इलाकों में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसकी वजह कोरोना की नई लहर बताई जा रही है. ये चीन के पूर्वी इलाके हैं. पढ़ें पूरी खबर.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

हैदराबाद : चीन के कुछ इलाकों में फिर से कोरोना के एक वेरिएंट ने दस्तक दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहां के चांगचुन और उसके आसपास के इलाके में लॉकडाउन लगा दिया गया है. यहां की आबादी 90 लाख बताई जा रही है. यह शहर चीन के पूर्वी इलाके में है.

खबरों के मुताबिक सभी शहर वासियों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है. उन्हें मास टेस्टिंग से गुजरने का आदेश दिया गया है. अगर बहुत अधिक जरूरी न हो, तो वे बाहर नहीं निकल सकते हैं. शहर की परिवहन व्यवस्था बंद कर दी गई है.

ऐसी खबरें हैं कि चीन में शुक्रवार को कोरोना के करीब 400 मामले सामने आए थे. इनमें से 98 फीसदी मामले चांगचुन शहर के चारों ओर के इलाके से आए हैं. वैसे यह भी कहा गया है कि शहर का मुख्य हिस्सा कोरोना से बचा हुआ है. लेकिन एहतियातन लॉकडाउन जैसे कदम उठाए गए हैं.

चांगचुन के नजदीक का इलाका है जिलिन. जिलिन और एक और अन्य इलाके में 93 मामले सामने आए हैं. यही वजह है कि यहां पर आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है. इन शहरों की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर निगरानी रखी जा रही है. लोगों को वहां नहीं जाने की सलाह दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चीन की 87 फीसदी आबादी को वैक्सीन लग चुकी है. हालांकि, कोरोना की वजह से चीन में कितने लोगों की मौतें हुई हैं, इन आंकड़ों को लेकर पूरी दुनिया विश्वास नहीं करती है. क्योंकि वहां की मीडिया सिर्फ सरकारी बयान ही छापती है, इसलिए सही तस्वीरें नहीं निकल पाती हैं.

ये भी पढ़ें : लैंसेट ने किया भारत में कोविड-19 से सबसे अधिक मौतें होने का दावा, सरकार ने नकारा

Last Updated : Mar 11, 2022, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.