ETV Bharat / bharat

बच्चों को शिक्षा देने के नाम पर चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, ग्रामीणों ने 4 लोगों को किया पुलिस के हवाले

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 2:07 PM IST

झारखंड के चाईबासा के देवगांव में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें तीन युवतियां शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ छोटे बच्चों को पढ़ाई के नाम पर दूसरे धर्म की किताबें पढ़ाने और धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने का आरोप है.

conversion of children in chaibasa
conversion of children in chaibasa

चाईबासा: झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के केंदो पंचायत के देवगांव में पढ़ाई के नाम पर बच्चों को दूसरे धर्म की पुस्तक दिए जाने और धार्मिक पाठ पढ़ाये जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी. चक्रधरपुर पुलिस को शिकायत मिलने के बाद बुधवार को पुलिस ने इसमें शामिल तीन युवतियों सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए युवक युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: लव जिहाद मामला: मॉडल ने रांची के गोंडा थाने में दर्ज करवाया अपना बयान, कहा- धर्म परिवर्तन के लिए ऑफर की 50 फीसदी पाटनरशिप

बताया जा रहा है कि देवगांव में तीन दिनों से कुछ युवक-युवतियां गांव के बच्चों के बीच पेन, पेंसिल और कॉपी इत्यादि बांट रहे थे. उन्होंने लोगों को बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देना उनका उद्देश्य है. उन्होंने गांव के बच्चों को फ्री में पढ़ाने लिखाने की भी बात कही, जिससे गांव वाले उनसे प्रभावित हो गए. जिसके बाद गांव के बच्चों ने पढ़ाई शुरू कर दी.

बच्चों को दी गई दूसरे धर्म की किताबें: बच्चे रोज की तरह बुधवार शाम को वहीं पढ़ाई कर रहे थे, तभी कुछ लोगों की नजर वहां पड़ी. लोगों ने देखा कि बच्चों को जो किताबें दी गई हैं, वह दूसरे धर्म की है, इन किताबों में धार्मिक बातें लिखी हुई हैं. इससे गांव वाले नाराज हो गए और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पंचायत की उप मुखिया संगीता सवैया को दी.

धर्म परिवर्तन कराने का आरोप: वहीं इस मामले में गांव वालों ने चक्रधरपुर थाना को भी सूचना दे दी है. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि कुछ युवक- युवतियां गांव में आकर बच्चों को दूसरे धर्म की किताबें पढ़ा कर धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं. गांव वालों की शिकायत के बाद चक्रधरपुर थाना के एसआई विवेक पाल अपने दल बल के साथ गांव पहुंचे और युवक और युवतियों को हिरासत में लिया और उन्हें लेकर थाने ले गए. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.