ETV Bharat / bharat

CBI Director Visit to Ranchi: रांची दौरे पर सीबीआई निदेशक, अधिकारियों के साथ की बैठक

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 9:43 PM IST

बुधवार को सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद रांची पहुंचे. जहां पर उन्होंने सीबीआई के अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने उन्हें राज्य में चल रही केसों की जांच के बारे में बताया.

CBI Director visit to Ranchi
CBI Director visit to Ranchi

रांची: सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. सीबीआई निदेशक बनने के बाद सूद का यह पहला झारखंड दौरा था. इस दौरान उन्होंने सीबीआई अफसरों के साथ रांची में महत्वपूर्ण बैठक कर सीबीआई के द्वारा अनुसंधान किए जा रहे मामलों की समीक्षा की.

बुधवार सुबह प्रवीण सूद रांची पहुचे थे: सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद बुधवार को रांची दौरे पर थे. रांची में सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो यूनिट में उन्होंने सीबीआई अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में झारखंड के सभी सीबीआई यूनिट के पदाधिकारी मौजूद थे. सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, निदेशक प्रवीण सूद को राज्य में सीबीआई के द्वारा जांच की जा रही केसों की जानकारी दी गई.

सीबीआई के स्थानीय अधिकारियों ने अनुसंधान से संबंधित पीपीटी भी सीबीआई निदेशक को दिखायी. अधिकारियों के मुताबिक, पदभार संभालने के बाद सीबीआई निदेशक सभी राज्यों में दौरा कर वहां दर्ज केस की जानकारी ले रहे हैं, साथ ही कामकाग की भी समीक्षा कर रहे हैं. बीते माह उन्होंने लखनऊ में सारे केस की जानकारी ली थी. इस माह इसी क्रम में वह रांची दौरे पर आए.

देर शाम वापस दिल्ली लौट गए: रांची के मोराबादी स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो यूनिट में दिन भर गहमागहमी का दौर जारी रहा. मीटिंग के दौरान मीडिया की एंट्री नहीं थी. सीबीआई निदेशक सुबह 11 बजे से लेकर लगभग शाम 4 बजे तक सीबीआई के एंटी करप्शन यूनिट में बैठक में शामिल रहे. देर शाम वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इससे पूर्व सीबीआई दफ्तर में निदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.