ETV Bharat / bharat

लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) हुड्डा से जानें- क्यों घबराया चीन और क्या है गलवान विवाद

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 11:26 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 3:40 PM IST

पूर्वी लद्दाख में 20 सैनिकों की शहादत के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. 1962 में हुए युद्ध के बाद इसे सबसे गंभीर भारत-चीन तनाव माना जा रहा है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर भारत और चीन लद्दाख के अलावा अन्य जगहों पर भी आमने-सामने आ चुके हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने पूर्व सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) डीएस हुड्डा से यह समझने का प्रयास किया कि लद्दाख की गलवान घाटी को लेकर क्यों तनावपूर्ण हैं भारत और चीन के संबंध.

lieutenant-general-d-s-hooda on galwan
गलवान घाटी पर डीएस हुड्डा

कमांडिंग अधिकारी सहित 20 सैनिकों की दुखद मौत ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बनी स्थिति की गंभीरता का एहसास दिला दिया है. यह 1962 के बाद से भारत और चीन के बीच शायद सबसे बड़ा संकट है और इसका प्रभाव दोनों देशों के संबंधों पर लंबे अरसे तक नजर आता रहेगा. अक्सर, आम जनता समझना चाहती है कि इस समस्या के आधार क्या हैं, क्षेत्र का भूगोल कैसा है और दोनों सेनाओं के बीच मौजूदा तनाव का प्रभाव क्या होगा. मैं इन मुद्दों के परिप्रेक्ष्य में अपनी बात रखने का प्रयास करूंगा.

वास्तविक नियंत्रण रेखा

1962 के युद्ध के दौरान, चीनी सेना ने पश्चिमी लद्दाख में लगभग 38,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था. भारतीय क्षेत्र के चीनी कब्जे के कारण जो वास्तविक सीमा बनाई गई थी, उसे वास्तविक नियंत्रण रेखा कहा जाने लगा. चूंकि वास्तविक नियंत्रण रेखा का न तो मानचित्रों पर परिसीमन किया गया था और न ही जमीन पर सीमांकित किया गया था, इसलिए दोनों पक्षों की कुछ क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर अलग-अलग धारणा है.

ladakh
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर बनी धारणा

दोनों, भारतीय और चीनी सेनाएं, वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपनी धारणा के हिसाब से गश्त करती हैं, और जिन क्षेत्रों में मतभेद हैं, वहां दोनों पक्षों के गश्ती दल अक्सर एक-दूसरे के सामने आ जाते हैं. इस तरह के संभावित टकराव की स्थिति शांतिपूर्वक खत्म हो जाएं, ये सुनिश्चित करने के लिए दोनों पक्षों के सैनिकों के आचरण को निर्देशित करने के लिए कई समझौते और मसविदे हैं. उदाहरण के तौर पर, 2013 में हुए 'सीमा रक्षा सहयोग समझौते' के अनुच्छेद VIII के अनुसार :-

'दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि यदि दोनों पक्षों की सीमावर्ती रक्षा सेनाएं ऐसे क्षेत्रों में टकराव की स्थिति में आती हैं, जहां वास्तविक नियंत्रण रेखा के बारे में आम सहमति नहीं है, तो दोनों पक्ष सर्वाधिक आत्‍म संयम बरतेंगे, उकसाने की कोई कार्रवाई नहीं करेंगे और दूसरे पक्ष के विरुद्ध न शक्ति का प्रयोग करेंगे और न हीं शक्ति का प्रयोग करने की धमकी देंगे, एक दूसरे के साथ विनम्रतापूर्ण व्‍यवहार करेंगे और गोलीबारी या सशस्‍त्र संघर्ष से परहेज करेंगे.'

1975, जब एक सीमा पर हुई घटना में चार भारतीय सैनिक मारे गए थे, उसके बाद से दोनों पक्षों द्वारा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया. इसने यह सुनिश्चित किया था कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बनी रहे. हाल के समय तक शांति बनी भी रही. लेकिन मई के पहले सप्ताह में हुई चीनी घुसपैठ के साथ अचानक सब कुछ बदल गया है.

पूर्वी लद्दाख का भूगोल

लद्दाख को ऊंचाई पर स्थित 'रेगिस्तान' कहा जाता है और पूर्वी लद्दाख के क्षेत्र तिब्बती पठार से सटे हुए हैं. पैंगोंग त्सो झील और गैलवान नदी घाटी 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, और हॉट स्प्रिंग का क्षेत्र लगभग 15,500 फीट है. वर्तमान में इन्हीं तीन क्षेत्रों में चीन के साथ तनाव की स्थिति बनी हुई है.

ladakh
पूर्वी लद्दाख का भूगोल

पैंगोंग त्सो और गलवान क्षेत्रों में भारी तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. पैंगोंग त्सो के उत्तरी तट पर भारत और चीन, जिनकी वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर अपनी-अपनी अलग धारणा है, और अतीत में दोनों पक्ष अपने-अपने दावे वाले क्षेत्रों में गश्त करते रहे हैं. चीन का दावा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा फिंगर 4 पर स्थित है, जबकि भारत की धारणा है कि वह आगे पूर्व में फिंगर 8 पर है. वर्तमान में, चीन ने उन क्षेत्रों पर भौतिक रूप से कब्जा कर लिया है, जिनपर वह दावा करता रहा है, प्रभावी ढंग से वास्तविक नियंत्रण रेखा की हमारी धारणा के क्षेत्र में गश्त करने से भारत के सैनिकों को रोक रहा है.

गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा एक महत्वपूर्ण भारतीय सड़क से लगभग छह किलोमीटर की दूरी पर है, जो दुनिया की सबसे ऊंची हवाई पट्टी दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) तक जाती है. यह एकमात्र पूरे 12 महीने खुली रहने वाली सड़क है, जो हमारे डीबीओ में और उसके आसपास तैनात सैनिकों तक उनकी जरूरतों का सामान पहुंचाने के किए काम आती है. सड़क डारबुक से शुरू होती है और डीबीओ तक 255 किलोमीटर तक जाती है.

सड़क का निर्माण साल 2000 में शुरू हुआ था, लेकिन श्योक नदी पर कोई पुल नहीं होने के कारण सेना के लिए इसका उपयोग बाधित रहा. एक स्थायी पुल को 2019 में पूरा किया गया और रक्षा मंत्री ने उसका उद्घाटन किया. सड़क रणनीतिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसकी मदद से अब सैनिकों और सैन्य उपकरणों को तेजी से लद्दाख के उत्तरी क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सकता है.

यदि चीनी गलवान घाटी के माध्यम से वास्तविक नियंत्रण रेखा में प्रवेश करते हैं, तो वे इस अतिअवश्यक सड़क को काटने की चेतवानी भी दे सकते हैं. भारतीय सैनिकों ने हमारे क्षेत्र में घुसपैठ के चीनी प्रयासों का पुरजोर विरोध किया है, और इसके कारण ही 15 जून को संघर्ष हुआ, जिसमें 20 सैनिक शहीद हो गए.

स्थिति कितनी गंभीर है?

पहले भी कई घुसपैठें हुई हैं, जिनमें से कुछ ने 2013 में डेपसांग, 2014 में चुमार और 2017 में डोकलाम जैसे विस्तारित तनाव हुए हैं. हालांकि, ये स्थानीयकृत घटनाएं थीं, जिन्हें दोनों पक्षों के बिना किसी हिंसा के शांतिपूर्वक हल किया गया था. वर्तमान में चीन द्वारा की जा रही गतिविधियां पूरी तरह से अलग हैं.

वास्तविक नियंत्रण रेखा के विभिन्न क्षेत्रों में चीनी सैन्य बल बड़ी संख्या में हैं और स्पष्ट रूप से चीनी सरकार के उच्चतम स्तर से रजामंदी प्राप्त है. चीनी सैन्य की कार्रवाई के साथ होने वाली हिंसा अभूतपूर्व है, और दोनों सेनाओं के आचरण को निर्देशित करने वाले सभी प्रोटोकॉल पूरी तरह से ताक पर रख दिए गए हैं.

चीन द्वारा की गई इन हरकतों ने हमें संघर्ष के नियमों के पुनर्मूल्यांकन करने के लिए मजबूर कर दिया है, जो भारतीय सैनिकों के वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आचरण को तय करते हैं और हम अधिक आक्रामक व्यवहार देखने के लिए बाध्य हैं. सीमा प्रबंधन के लिए इसके दीर्घकालिक प्रभाव पड़े हैं और निकट भविष्य में कम से कम वास्तविक नियंत्रण रेखा पर माहौल और ज्यादा गर्म हो सकता है.

भारत-चीन संबंधों के मिजाज और गुणवत्ता पर भी गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इसके संकेत अभी से दिखाई दे रहे हैं. चीन विरोधी भावना देशभर में तेजी से पैर पसार रही है और चाहे जैसे भी इस स्थिति को नियंत्रित किया जाए. इस देश के नागरिक चीन द्वारा किए गए सैन्य शक्ति के प्रदर्शन के माध्यम से भारत को डराने के इस प्रयास को भूलेंगे नहीं.

लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) डीएस हुड्डा

(सेना की उत्तरी कमान के पूर्व प्रमुख, उरी आतंकी हमले के बाद 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक का किया नेतृत्व)

Last Updated : Jun 22, 2020, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.