ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : रैपिड टेस्टिंग शुरू करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान, देशभर में 1767 मरीज स्वस्थ

author img

By

Published : Apr 17, 2020, 6:49 AM IST

Updated : Apr 21, 2020, 8:12 PM IST

ETVBHARAT
प्रतीकात्मक तस्वीर

20:46 April 17

20:46 April 17

झारखंड में कुल 32 कोरोना केस

शुक्रवार को रांची में तीन नए कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गई. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 32 तक पहुंच गई है.

20:36 April 17

कोरोना की रैपिड टेस्टिंग शुरू करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान

भीलवाड़ा हुआ कोरोना मुक्त

कोरोना मुक्त हुआ भीलवाड़ा

राजस्थान के भीलवाड़ा को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है. यहां नौ अप्रैल के बाद कोई मामला सामने नहीं आया है. सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रैपिड टेस्टिंग की जाएगी. रैपिड जांच शुरू करने वाला राजस्थान भारत का पहला प्रदेश बन गया है.

जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि भीलवाड़ा में अब कोई ज्ञात कोरोना पॉजिटिव नहीं है. वर्तमान में अस्पताल में अभी सिर्फ दो मरीज हैं भर्ती, जिनकी लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. तीसरी निगेटिव रिपोर्ट के बाद इन दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उसके बाद वे घर पर 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री सहित उच्चाधिकारियों ने निर्देश पर भीलवाड़ा ने कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण की दिशा में प्रभावी परिणाम प्राप्त किये हैं. इस तरह की विभीषिका का सामना पहली बार होने से चुनौति बड़ी थी. राज्य सरकार स्तर से हुई मॉनिटरिंग ने कदम दर कदम हौंसला दिया. साथ ही भीलवाड़ा की जनता के सहयोग से अब कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या शून्य पर आ गई है.

20:34 April 17

मुंबई में 77 नए केस की रिपोर्ट

शुक्रवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण से 5 लोगों की मौत हो गई. 77 नए केस सामने आने के साथ मुंबई में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2120 तक पहुंच गई है.

20:32 April 17

मध्य प्रदेश में 146 नए केस

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव केस 1310 हैं. शुक्रवार शाम तक कुल 69 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

20:30 April 17

तेलंगाना में 66 नए कोरोना केस

शुक्रवार को 66 नए संक्रमित लोगों की पुष्टि होने के बाद तेलंगाना में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 766 हो गई है.

19:58 April 17

गुजरात में कोरोना संक्रमण 1000 के पार

गुजरात में शुक्रवार को कोरोना से तीन मौतें हुईं. इसी के साथ मृतकों की संख्या 41 तक पहुंच गई.  

शुक्रवार को ही राज्य में कोरोना संक्रमण के 78 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1099 तक पहुंच गई.

19:44 April 17

मुंबई में कोरोना के 77 नए मामले

मुंबई में कोरोना के 77 नए मामलों की पुष्टि. इसी के साथ यहां कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 2120 हुई.

18:23 April 17

पुणे में कोरोना ने ली 44 वर्षीय व्यक्ति की जान

महाराष्ट्र के पुणे में 44 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 49 हो गई है.

18:00 April 17

कोरोना अब तक 452 मौतें, संक्रमित लोगों का आंकड़ा 13,835 तक पहुंचा : स्वास्थ्य मंत्रालय

17:38 April 17

उत्तराखंड में कोरोना के तीन नए मामले 

उत्तराखंड में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए है. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 40 हो गई है

17:36 April 17

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या 846 पहुंची

उत्तर प्रदेश के 49 जिलों से अब तक 846 केस सामने आ चुके है. जबकि राज्य में 10 हजार 714 लोगों को पृथक कर दिया गया है.

17:06 April 17

धारावी मे सौ से अधिक मामले सामने आए

महाराष्ट्र के धारावी में कोरोना के 101 नए मामले सामने आए हैं.  

16:46 April 17

भारत में कोरोना से संक्रमित होने की दर में आई कमी

14:01 April 17

जम्मू-कश्मीर में एक और कोरोना मरीज की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. इसी के साथ यहां अब तक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या पांच हो गई है.

13:18 April 17

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 288 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 288 नए मामले सामने आए है. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3204 हो गई है.

13:18 April 17

तेलंगाना में कोरोना पीड़ितों की संख्या 700 के पार हुई

12:38 April 17

कर्नाटक में कोरोना के 38 नए मामले

कर्नाटक में गुरुवार शाम पांच बजे से अब तक कोरोना संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 353 हो गई है.

12:10 April 17

राजस्थान कोरोना संक्रमण की संख्या
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या.

राजस्थान में कोरोना के 38 केस सामने आए

राजस्थान में शुक्रवार को कुल 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों का कुल आंकड़ा 1169 पर पहुंच गया है जबकि यहां कोरोना के कारण 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

12:01 April 17

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 38 नए केस

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 38 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 572 हो गई है. 

11:40 April 17

गुजरात में कोरोना के 92 नए मामले

गुजरात में कोविड-19 के 92 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या बढ़कर 1021 हो गई है.

11:35 April 17

पंजाब में एसीपी सहित तीन लोग कोरोना से संक्रमित

पंजाब के मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित लुधियाना के एसीपी के संपर्क में आने से तीन और लोग संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित लोगों में एसीपी की पत्नी, एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल, जो उनका ड्राइवर भी है, शामिल हैं.

11:10 April 17

कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिए मंत्री समूह की बैठक

कोविड 19 को लेकर नई दिल्ली स्थित निर्वाण भवन में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री समूह की बैठक चल रही है. इस बैठक में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अन्य मंत्री भी उपस्थित हैं.

06:31 April 17

भारत में कोरोना UPDATE

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 452 तक जा पहुंची है और संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 13 हजार 835 हो गई है. आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 मार्च की शाम करीब पांच बजे जारी किए.

इससे पहले मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को पूर्वाह्न तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के 11,201 एक्टिव केस हैं. यानी इतने मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जबकि 1,749 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. एक विदेशी नागरिक अपने देश चला गया है.

कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक शामिल हैं.

मंत्रालय ने अपने अद्यतन आंकड़ों में कहा है कि गुरुवार शाम से 22 मौतें हुई हैं. इनमें महाराष्ट्र में नौ, आंध्र प्रदेश में पांच, गुजरात में तीन, दिल्ली और तमिलनाडु में दो-दो और कर्नाटक में एक मौत हुई है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.