ETV Bharat / bharat

राजस्थान जनसंवाद में बोले नड्डा- वीर सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 2:17 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज राजस्थान जनसंवाद रैली के तहत बीकानेर और जोधपुर संभाग के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चीनी हमलें में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आमजन को भरोसा दिलाया कि देश के वीर सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. नड्डा ने साथ ही कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. अपने संबोधन में नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ केंद्र की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.

etv bharat
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान जनसंवाद रैली के तहत बीकानेर और जोधपुर संभाग के लोगों को संबोधित करते हुए आमजन को विश्वास दिलाया कि चीनी सैनिकों के हमले में भारत के वीर जवानों ने जो शहादत दी, वह व्यर्थ नहीं जाएगी. अपने संबोधन में नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ केंद्र की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.

नड्डा के संबोधन का सिलसिलेवार ब्योरा...

  • कांग्रेस ने तो अपने प्रधानमंत्री की इज्जत नहीं की थी, उनके ऑर्डिनेंस को फाड़ डाला था. आपके मुंह से कोई शब्द निकलता है तो वो आपके परिवारों के संस्कार को परिलक्षित करता है. ऐसे शब्द भारत के संस्कार नहीं हैं.
  • आज जब देश की सेना गलवान में डटी हुई है तो कांग्रेस के नेता ट्वीट करके फौज का मनोबल गिरा रहे हैं और अपनी बुद्धि का प्रदर्शन कर रहे हैं. क्या उन्हें अंतरराष्ट्रीय समझौतों की जानकारी नहीं है कोरोना संकट की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. हम लोग हर रोज नई समस्या को फेस करते थे.
  • हर नई समस्या के निवारण के लिए प्रधानमंत्री जी हमेशा जुटे रहे हैं. केंद्र सरकार ने करीब 50 लाख लोगों को करीब 4000 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से उनके घर तक पहुंचाया.
  • आज प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण रोजगार योजना शुरु की है. 116 जिलों में, जहां 25 हजार से ज्यादा श्रमिक आएं हैं, उन्हें उनके ही घर के पास रोजगार देने वाली योजना की शुरुआत आज खगड़िया से की गई है
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 8.70 करोड़ किसानों के खातों में योजना की पहली किस्त पहुंचाई है. राजस्थान में उज्ज्वला योजना के माध्यम से 66.77 लाख लोगों तक सिलेंडर पहुंचाए हैं. स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट फंड के माध्यम से 740 करोड़ रुपये राजस्थान में पहुंचाए गए.
    भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का संबोधन.
  • एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं. 6 दशक का काम 6 वर्ष में पूरा हुआ है. आज कृषि मंत्रालय और जलशक्ति मंत्रालय के अंतर्गत विभिन्न कार्य नीचे तक हो रहे हैं.
  • लॉकडाउन के समय हमारी टेस्टिंग कैपेसिटी करीब डेढ हजार थी, तब एक भी कोरोना का विशिष्ट अस्पताल नहीं था. आज हमारे पास करीब 1000 कोरोना विशिष्ट अस्पताल हैं और 2 लाख बेड कोरोना के इलाज के लिए हैं. 20 हजार बेड आईसीयू हैं, 21 हजार वेंटीलेटर हैं और 60 हजार वेंटीलेटर पाइपलाइन हैं.
  • लाल बाहदुर शास्त्री जी के बाद किसी प्रधानमंत्री की बात को पूरे देश ने सुना है तो वो श्री नरेंद्र मोदी हैं. जनता कर्फ्यू तथा कोरोना वॉरियर्स के लिए ताली-थाली बजाने की बात को पूरे देश ने माना और बाद में इसका अनुकरण अन्य देशों ने भी किया.
  • जब हम मोदी 2.0 के एक वर्ष की बात करते हैं तो हमारी उपलब्धियां वो रही हैं, जो कभी सोची ही नहीं थी. लेकिन इसी साल में हमने कोरोना महामारी से भी जिस तरह से मोदी जी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी है, वह भी अद्भुत रहा है.
  • जब हम मोदी 2 की बात करते हैं, तो मैं हमेशा ये कहता हूं कि मोदी 2.0 को मोदी 1 के बगैर मत देखिए. मोदी जी ने देश में 6 दशक के गैप को 6 वर्ष में पाटने का काम किया है.
    भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का संबोधन.
  • हमने इन वर्चुअल रैलियों के माध्यम से पार्टी को एक्टिव किया है. हमारे हर कार्यकर्ता ने इस कार्यक्रम से खुद को जोड़ा है. जब दुनिया को भाजपा की सामाज सेवा में आवश्यकता थी, उस समय हमारे कार्यकर्ताओं ने दिन-रात लोगों की सेवा की.
  • कोरोना वायरस के कारण जिनकी भी जीवन लीला समाप्त हुई है, उन्हें भी हम श्रद्धांजलि देते हैं और जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं, उनके जल्द स्वस्थ होने की हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.
  • आज समय गमगीन है. गलवान में घाटी में शहीद हुए सभी जवानों को मैं, अपनी और अपनी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि देता हूं और सभी को भरोसा दिलाता हूं कि हमारे वीर सैनिकों की ये शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.
Last Updated : Jun 20, 2020, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.