ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ा

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 4:26 PM IST

भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भारत से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है.

अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध
अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध

नई दिल्ली : भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भारत से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है. प्रतिबंध पहले अगस्त के अंत तक बढ़ाया गया था.

रविवार को एक परिपत्र में, नागरिक उड्डयन नियामक ने कहा, 'सक्षम प्राधिकारी ने अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के संबंध में ऊपर उल्लिखित विषय पर जारी परिपत्र की वैधता को 30 सितंबर, 2021 तक बढ़ा दिया है.'

इसमें कहा गया है कि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और डीजीसीए द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा. हालांकि, मामला-दर-मामला आधार पर नियामक द्वारा चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय शिड्यूल्ड उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है.

पढ़ें - अपनी जमीन पर आतंक का खात्मा करेगा भारत : राजनाथ सिंह

कोविड महामारी के कारण पिछले साल मार्च में भारत में शिड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था. जबकि घरेलू उड़ानें मई 2020 में फिर से शुरू हुईं और धीरे-धीरे बढ़ाई गईं. वहीं प्रतिबंध के लगातार विस्तार के साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रा निलंबित रही.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.