झारखंड के साहिबगंज में जल्द शुरू होगा ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, किसानों को होगा फायदा

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:30 PM IST

साहिबगंज

झारखंड के साहिबगंज में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन जल्द शुरू होने जा रहा है. वेदर स्टेशन शुरू होने से किसानों को समय पर मौसम की जानकारी मिलेगी और फसल क्षति कम होगी. झारखंड के 16 जिलों में स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित किया जाना है.

साहिबगंज : कृषि विज्ञान केंद्र में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन जल्द शुरू होने जा रहा है. इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में संयंत्र लगाने का काम तेजी से चल रहा है. अगले महीने से वेदर स्टेशन काम करना शुरू कर देगा. कृषि वैज्ञानिक के अनुसार ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन में टावर के साथ संयंत्र लगाया जा रहा है. यह सोलर प्लेट और बैट्री के माध्यम से संचालित होगा. इंटरनेट के माध्यम से हर मिनट मौसम रिकॉर्ड किया जाएगा. इसके आधार पर पूर्वानुमान रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली भेजा जाएगा. दिल्ली से ही प्रखंड स्तर पर सीधे पूर्वानुमान रिपोर्ट भेजी जाएगी.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

मौसम रिपोर्ट पहले मिलने से फसल को कम होगा नुकसान
ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन शुरू होने से किसान काफी खुश हैं. समय पर मौसम की रिपोर्ट मिलने से फसल की क्षति कम होगी. पहले मौसम की जानकारी नहीं मिलने से फसल बर्बाद हो जाती थी. धूप, आंधी, हवा और बारिश की जानकारी पहले ही मिल जाएगी. इससे खेती में काफी मदद मिलेगी. किसानों के लिए केंद्र सरकार ने साहिबगंज सहित 16 जिलों में स्वचालित मौसम स्टेशन की स्थापना कर रही है.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने एनजीओ से पूछा, क्या राज्यों को नहीं है राय रखने का अधिकार

इससे किसानों को मौसम की स्थिति बेहतर और नियोजित तरीके से बुआई के प्रबंधन की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा हर ग्राम पंचायत में मौसम संबंधी जानकारी और किसानों के लिए फसल के पैटर्न पर विशेषज्ञ सलाह देने के लिए डिजिटल कियोस्क स्थापित किए जाएंगे.

पहले चरण में एसएमएस का उपयोग करके जानकारी दी जाएगी. दूसरे चरण में सभी ग्राम पंचायतों को आधे घंटे में अद्यतन स्थिति की जानकारी दी जाएगी. इस स्टेशन के जरिए एडब्ल्यूएस के सेंसर तापमान, सापेक्ष आर्द्रता, हवा की गति और दिशा, वर्षा, सौर विकिरण, पत्ती की नमी, मिट्टी की नमी और तापमान और वायुमंडलीय दबाव और वाष्पीकरण के लिए महत्वपूर्ण मानदंडों को रिकॉर्ड करने में सक्षम होंगे.

हफ्ते में दो दिन मिलेगी मौसम रिपोर्ट
देवघर, गोड्डा, पाकुड़, लोहरदगा, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, चतरा, पलामू, डाल्टेनगंज, बोकारो, गढ़वा, रामगढ़, गिरिडीह और हजारीबाग में स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित किया जाएगा. अब दिल्ली से सीधे जिला कृषि विज्ञान केंद्र को मौसम परामर्श यानी पूर्वानुमान रिपोर्ट मिलेगी. यह पूर्वानुमान रिपोर्ट सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को मिलेगी. इससे किसानों को मौसम की सटीक रिपोर्ट मिल सकेगी क्योंकि इसमें मौसम का तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति, हवा की दिशा, आद्रता का डाटा मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.