आपसी विवाद में बुजुर्ग ने युवक पर फेंका पेट्रोल लगाई आग, चेहरा झुलसा, हालत गंभीर

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 12:22 PM IST

attempt-to-burn-youth-alive-by-pouring-petrol-in-garhwa

झारखंड के दुमका की तरह पेट्रोल कांड गढ़वा में भी हुआ है. जिला में श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चित्तविश्राम गांव में आपसी विवाद में एक बुजुर्ग ने युवक पर पेट्रोल फेंककर आग लगा दी (Attempt to burn youth alive), जिससे वो बुरी तरह झुलस गया है. गंभीर हालत में युवक का गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. (Garhwa Youth Burnt Alive)

गढ़वाः जिला में शुक्रवार शाम आपसी विवाद में एक बुजुर्ग ने युवक पर पेट्रोल फेंककर आग लगी (attempt burn youth alive) दी. गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह घटना गढ़वा के श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र (shribanshidhar nagar police station) के चित्तविश्राम गांव की है. इस विवाद की वजह शराब बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में लड़के ने युवती को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

गढ़वा में बुजुर्ग द्वारा युवक पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया (Garhwa Youth Burnt Alive) गया. इस घटना में दीपक सोनी (37 वर्ष) नामक युवक बुरी तरह से झुलस गया है. झुलसे दीपक सोनी ने बताया कि कसमुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति ने उस पर पेट्रोल फेंका और आग लगा दिया (set on fire pouring petrol). इस घटना में युवक का चेहरा बुरी तरह से जल गया है.

देखें वीडियो

घटना के बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिये आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. घटना के लगभग दो घंटे बाद कसमुद्दीन अंसारी ने भी थाना पहुंचकर पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखा. पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.

जानकारी देते पीड़ित और थाना प्रभारी


शराब के कारण शुरू हुआ विवादः चित्तविश्राम-नरही सीमा पर दो गुटों में विवाद की जड़ शराब को बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शराब ही सारे फसाद की जड़ है. हालांकि इस विवाद को लेकर दोनों गुट अलग अलग दावे कर रहे हैं. घटना के विषय में दीपक सोनी उर्फ अंशु ने बताया कि कसमुद्दीन और दूसरे लोग आपस में गाली गलौज कर रहे थे, जब उसने कसमुद्दीन को मना किया तो उसने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा (burn youth alive by pouring petrol) दी. उधर कसमुद्दीन अंसारी ने बताया कि उसने दीपक को मोहल्ले में शराब बेचने से मना किया तो उस मोहल्ले के सारे लोग उसके विरोधी हो गये और उस पर हमला कर बुरी तरह मारा पीटा और उसे जलाकर मारने की कोशिश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.