ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव में भाजपा की जेडीयू के अलावा अति पिछड़ा और ओबीसी वोट बैंक पर नजर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 5:51 PM IST

Loksabha election : 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में पार्टी के द्वारा जेडीयू के अलावा अति पिछड़ा और ओबीसी वोट बैंक हासिल करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...Bjp

भाजपा
bjp

एक रिपोर्ट

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी सभी राज्यों में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर चुकी है. मगर अंदरखाने सबसे अधिक पार्टी उन राज्यों के वोट बैंक पर नजर बनाए हुए है जिन राज्यों में सत्ताधारी पार्टी में अंदरूनी कलह चल रही है. इसमें पार्टी सबसे ज्यादा अति पिछड़ा और ओबीसी के वोट बैंक पर नजर रख रही है. सूत्रों की मानें तो पार्टी की पैनी नजर जेडीयू और आरजेडी में चल रहे आंतरिक कलह पर भी है. साथ ही जेडीयू के वोट बैंक पर भी है जो कभी गठबंधन में रहते हुए बीजेपी के साथ थे. यही नहीं पार्टी में चल रहे अंदरूनी कलह पर तो पार्टी नजर बना ही रही है साथ ही नीतीश के साथ रहे अतिपिछड़ा, सवर्ण और गैर आरजेडी वोट बैंक जो अभी जेडीयू के साथ हैं, ऐसे नेताओं के ऊपर भी पार्टी की पैनी निगाह है.

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि जिस तरह जेडीयू के अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी में तनातनी चली, साथ ही ऐसे नेता जो जेडीयू में रहते हुए भी आरजेडी के साथ रहना पसंद नहीं कर रहे थे ऐसे कई नेता जेडीयू छोड़कर बीजेपी में आना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले उन नेताओं को लाने के लिए पार्टी आलाकमान ने हरी झंडी भी दे दी है. सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले ही बिहार से सांसद विवेक ठाकुर के आवास पर अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक हुई थी जिसमे इन्हें हरी झंडी मिली है.

इन जेडीयू के नेताओं के सहारे ही बीजेपी जेडीयू के वोट बैंक को साधने की रणनीति बना रही है. सूत्रों की माने तो इसी तरह हरियाणा में भी आप के कई ऐसे नेता हैं. जेडीयू के नेताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए बीजेपी ने हाल में ही एक कमेटी बनाई है. इस कमेटी में बिहार बीजेपी के नेता और विधायक संजय जायसवाल, मंगल पांडे और नितिन नवीन हैं. कमेटी का काम जेडीयू के ऐसे अतिपिछड़ा, सवर्ण और आरजेडी के विरोधी नेताओ को बीजेपी में शामिल करने की है जिनका अपना जनाधार है और जिसको जोड़ने से बीजेपी को सियासी फायदा हो सकता है.

सूत्रों की माने तो ना सिर्फ बिहार बल्कि झारखंड में भी कांग्रेस और जेएमएम के कई नेताओं पर बीजेपी की पैनी नजर है. इसी तरह हरियाणा में भी आप और कांग्रेसके कई ऐसे नेता जो पार्टी से संतुष्ट नहीं है और ओबीसी या अति पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं, इनपर पार्टी ने पैनी नजर बना रखी है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में पार्टी को हर हाल में अच्छी सीटें आने की उम्मीद है. अंदरखाने पार्टी प्रभारियों और प्रमुखों को ये स्पष्ट कह दिया गया है की यदि जनाधार वाले या ऐसी जातियां जिनका जिनका जनाधार वोट बैंक पर असर डाल सकता है यदि वो भाजपा में आना चाहते हैं तो उनका पार्टी स्वागत करेगी. यानी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी फूलप्रूफ प्लान तैयार कर लेना चाहती ताकि कोई भी जाति का वोटबैंक जहां पार्टी कमजोर पड़ रही हो उसकी भरपाई की जा सके.

अतिपिछड़ा या ओबीसी समुदाय से इतर भी जो भी नेता आना चाहते हैं बीजेपी उनका स्वागत करेगी, ऐसा संदेश दूसरी पार्टियों के नेताओं को भी दिया जा रहा है. उसके लिए कमेटी रास्ता तैयार करेगी और उनका स्वागत करेगी. सूत्रों की माने तो बीजेपी का मकसद क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं और उनके वोटबैंक को बीजेपी में लाना है और यही अभियान पार्टी दक्षिण के कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्यों समेत ओडिशा और महाराष्ट्र में भी चलाने वाली है.

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश भाजपा की बैठक : गठबंधन पर नेताओं की राय सीलबंद लिफाफे में शीर्ष नेताओं तक पहुंचाई जाएगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.