लड़की सुनकर कमजोर समझा क्या? ये हैं पटना की ग्रेजुएट चाय वाली 'पीना ही पड़ेगा'

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 8:21 PM IST

AFTER

बिहार की राजधानी पटना की ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका के चाय के ठेले पर आपको कुल्हड़ चाय, मसाला चाय, पान चाय और चॉकलेट चाय जैसी कई नई और अनोखी किस्में पीने को मिल जाएंगी. बड़ी बात ये है कि उन्होंने अपनी हर किस्म की चाय का दाम मात्र 15 से 20 रुपए प्रति कप रखा है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रियंका ने अपने चाय स्टार्टअप की पंचलाइन रखी है 'पीना ही पड़ेगा' और 'सोच मत.. चालू कर दे बस.'

पटना: राजधानी पटना की ग्रेजुएट चाय वाली (Graduate Chai Waali) इन दिनों सुर्खियों में हैं. पटना वीमेंस कॉलेज के पास चाय की दुकान (Tea Shop nearby Patna Women College) लगाने वाली 24 वर्षीय प्रियंका गुप्ता अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन कर चुकी हैं. 2 साल से बैंकिंग समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं देने के बाद भी जब वह सफल नहीं हो पाईं तो घर बैठने की बजाय चाय का ठेला लगाने का मन बनाया. प्रियंका की चाय के ठेले पर आपको कुल्हड़ चाय, मसाला चाय, पान चाय और चॉकलेट चाय जैसी चाय की कई नई और अनोखी किस्में पीने को मिल जाएंगी.

प्रतियोगी परीक्षा में नहीं मिली सफलता: पूर्णिया की प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर (Priyanka Gupta from Purnea) हैं. वो बताती हैं कि पिछले 2 सालों से वह लगातार प्रतियोगी परीक्षाएं दे रही हैं लेकिन इन परीक्षाओं में पास होने से वो लगातार असफल रही हैं. इसके बाद उन्होंने अपने घर लौटने के बजाय पटना में स्टॉल लगाकर रोजी-रोटी कमाने का प्लान किया और इसके लिए उनके दोस्तों ने उनकी शारीरिक और आर्थिक मदद भी बढ़-चढ़कर की है.

देखें रिपोर्ट

आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक कदम: प्रियंका बताती है उन्होंने 11 अप्रैल से पटना वीमेंस कॉलेज के पास चाय बेचने का काम शुरू किया. वो कहती हैं कि वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन करने के बावजूद भी चाय का ठेला लगाने में उन्हें कोई झिझक या शर्मिंदगी महसूस नहीं होती, क्योंकि मेरा मानना है कि मेरा यह कदम भारत को आत्मनिर्भर बनाने में एक योगदान है. अन्य लड़कियां भी अपने पैरों पर खड़े होने के लिए आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे आएंगी.

मिलती है कई तरह की चाय: वहीं, अगर आप प्रियंका की चाय दुकान पर पहुंचेंगे तो आपको विभिन्न किस्मों की चाय जैसे कि कुल्हड़ चाय, मसाला चाय, पान चाय और सबसे खास चॉकलेट चाय यहां मिलेंगी. खास बात प्रियंका की चाय दुकान में एक कप चाय की कीमत 15 रु से शुरू होकर 20 रुपए में खत्म हो जाती है. कॉलेज स्टूडेंट की भीड़ प्रियंका की चाय दुकान पर लगातार लगी रहती है. वो बताती हैं कि अब अपनी इस चाय की दुकान को एक बड़े कारोबार में बदलने की कोशिश करेंगी.

पीना ही पड़ेगा: प्रियंका ने अपने चाय स्टाल का नाम 'चाय वाली' रखा है और दुकान पर उन्होंने अपने ग्राहकों के लिए एक पंच लाइन भी लिखी है, जो अहमदाबाद के चायवाला नाम से प्रसिद्ध हुए प्रफुल्ल बिलोरे से जुड़ा हुआ है. प्रियंका बताती हैं कि चायवाली नाम के इस स्टॉल का पंच लाइन 'पीना ही पड़ेगा' और 'सोच मत चालू कर दे बस' रखा है.

यह भी पढ़ें- बिहार के इस गांव में नहीं है एक भी मंदिर, जिसने भी मंदिर बनवाया हो गई मौत!

पूर्णिया की रहने वाली हैं प्रियंका गुप्ता: प्रियंका बताती हैं उन्होंने बेंगलुरु के एमबीए चाय वाले के नाम से प्रसिद्ध हुए प्रफुल्ल बिलोरे को अपना आदर्श मानकर चाय दुकान की शुरुआत की है. हालांकि वह परिवार को बैंक की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की बात कहकर पूर्णिया से पटना के लिए निकली थीं लेकिन उनका उद्देश्य चाय की दुकान खोलना ही था. अभी एक दिन पहले उन्होंने अपनी मां को इस बारे में बताया है. पहले तो मां थोड़ी चिंता में पड़ गईं लेकिन फिर बोलीं, 'कोई बात नहीं, जो करना चाहती हो मन से करना'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.