पहाड़ों की रानी शिमला में टेम्प्रेचर का टॉर्चर, चिलचिलाती धूप ने छीना पर्यटकों का सुकून

By

Published : Apr 12, 2022, 10:53 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 9:28 AM IST

thumbnail

शिमला: मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से लोगों को हाल इन दिनों बेहाल तो है कि पहाड़ों पर भी तामपान में बढ़ोतरी से लोग गर्मी से परेशान (Weather Update himachal pradesh) हैं. गर्मी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. शिमला, मनाली, धर्मशाला के बाद अब प्रदेश के ठंडे जिले लाहौल-स्पीति के केलांग में अधिकतम (Himachal Weather Update) तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केलांग में 10 अप्रैल को अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 20 अप्रैल 2012 को यहां अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी गर्मी से हाल बेहाल (record temperature in himachal Pradesh ) हैं. थोड़ी सी राहत की बात यह है कि मौसम विभाग वे प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 13 से 15 अप्रैल तक बारिश के साथ अंधड़ की भी आशंका जताई है. इसके अलावा निचले व मैदानी भागों में 12 से 14 अप्रैल तक बारिश की संभावना है. इस दौरान इन भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी (Thunderstorm in himachal Pradesh) किया गया है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो गर्मी अभी और सताएगी और मैदान से लेकर पहाड़ तक अभी और तपेंगे ( heat wave in himachal). वहीं, मैदानी इलाकों में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों की रानी का दीदार करने पर्यटक शिमला तो पहुंच रहे हैं, लेकिन गर्मी के कारण यहां भी सुकून से नहीं रह पा रहे हैं.

Last Updated : Apr 13, 2022, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.