बर्फबारी में मस्ती करते दिखे 'शैतानियों के बादशाह'
अमेरिका के औरिगन चिड़ियाघर में बीवर (ऊदबिलाव) की एक जोड़ी बर्फबारी का आनंद उठाती नजर आई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये किस तरह से पेड़ों की टहनियों को इकट्ठा कर रही हैं. इनकी चंचलता आपको हैरान कर देंगी. दुनिया में ऊदबिलाव की 13 प्रजातियां हैं. ये नदियों और समुद्र में कई घंटे रह सकते हैं. ये मुख्य रूप से मछली, मेंढक, क्रेफिश और केकड़ों आदि को खाते हैं. ऊदबिलाव, यूरोप, एशिया, उत्तरी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं. ऊदबिलाव बहुत ही चंचल जानवर होता है.